गाजियाबाद: विधायक ने लगाए एसएसपी पर आरोप
अश्वनी उपाध्याय की विशेष रिपोर्ट
गाजियाबाद। गौतस्करों का एनकाउंटर करने वाले एसएचओ राजेंद्र त्यागी का तबादला करने पर भड़के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा एसएचओ को पुरस्कृत करने के बजाय गौतस्करों के दबाव और मिलीभगत से तबादला कर एसएसपी ने महापाप किया है। कहा, मौजूदा एसएसपी के कार्यकाल में लोनी समेत जनपद में बढ़ी गौतस्करी और गौकशी की घटनाएं, एसएसपी को बताया गौतस्करो का संरक्षक, तत्काल एसएचओ राजेंद्र त्यागी के तबादले को निरस्त करने की मांग की हैं। तबादले को बताया कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार अन्य पुलिसकर्मियों के मनोबल गिराने और गौतस्करों और अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने वाला फैसला। कहा गौतस्करों के बडे़ सिंडिकेट को बचाने और गौकशी कराने वाले मकान मालिक को बड़े अधिकारी द्वारा बचाने के दबाव को अनसुना करने पर एसएचओ पर कार्यवाही प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत है। गौसंरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्पित प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार किए गये कार्य में अवरोध करना बताया, विधायक ने अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग और एसएसपी को लिखे पत्र में जताई है नाराजगी।
यूपी: जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
गोपीचंद
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा बड़ौत नगर के दयानंद विद्या जूनियर स्कूल बावली रॉड बड़ौत में वरिष्ठ नागरिकों की मासिक बैठक में विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजन हेतु सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसियेशन बड़ौत के अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रीतम सिंह वर्मा ने कल्याण भारती की टीम को दयानंद विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल बड़ौत में में आमंत्रित किया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने जानकारी देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत प्रभारी सचिव श्रीमती प्रगति सिंह, और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी (राष्ट्र लोक अदालत जनपद बागपत) श्रीमती शाजिया नजर जैदी व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत श्री सुधीर कुमार के आदेशानुसार जिले भर में जगह जगह आयोजि किया जा रहा है। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का प्रयास रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यमों से जिले भर में किया जारहा है और इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनमानस में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता लाने हेतु एक सतत प्रयास किया जा रहा है।
जिससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो सके, और कहा कि विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों की यह श्रंखला आजादी के 75 वे अवसर पर, समस्त भारत वर्ष में, "भारत अमृत महोत्सव" के उपलक्ष में, 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक, आयोजित कि जा रहा है। जिसमें सामाजिक संस्थाओं, अधिवक्ताओं व राज्य एवं केंद्र सरकार व समाज के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों, लॉ के छात्रों की सक्रिय सहभागिता से जनता को विधिक सेवाओं से सम्बन्धी जानकारी व न्यायालय की कार्यशैली को समझने व न्यालय में चल रही विधिक सेवाओं सम्बन्धी अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी को पोस्टर पम्पलेट और मोखिखता के आधार पर आमजन को देना है।
संस्थान के निदेशक सुनील चौहान ने न्यायालय में लोक अदालत के विषय में बताते हुये लोक अदालत की कार्यशैली और विधिक सेवा प्राधिकरण की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। संस्थान के सहयोगी सदस्य सचिन सैनी ने संक्रमण काल में नगर में बढ़ते फ्लू के परको से सावधानिया और उपाय बतायें और स्वास्थ्य रक्षा हेतु कल्याण भारती सेवा संस्थान व क्योर क्लीनिक (फाउंडेशन) नई सड़क शास्त्री नगर मेरठ की निःशुल्क होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर सेवा के लाभ के विषय में बताते हुये कहा कल्याण भारती सेवा संस्थान कोरोना काल के प्रारम्भ से ही मानव सेवा में निःशुल्क होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का वितरण किया जा रहा है।
आज रविवार को इस सेवा का लाभ नगर के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसियेशन बड़ौत के सभी सदस्यगणों को उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु दिया गया।
कार्यक्रम में संस्थान की ओर से गोपी चन्द सैनी के साथ सुनील चौहान, सचिन सैनी और सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसियेशन बड़ौत के अध्यक्ष आदरणीय प्रीतम सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष श्री सत्यपाल पथोलिया, मंत्री श्री राजबीर सिंह, सदस्य जमीरुदीन अब्बासी व सगठन के अन्य गणमान्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहें।
विधायक ने 12 शिकायतों का निस्तारण किया
गणेश साहू
कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में रविवार को जन सुनवाई कार्यक्रम किया। जन सुनवाई के दौरान 127 शिकायतें प्राप्त हुई। ज्यादातर शिकायतें प्रधानमंत्री आवास लड़ाई झगड़े और जमीन विवाद से संबंधित रहे। 12 शिकायतों का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष बची शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से शीघ्र जांच कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया। शिकायतकर्ता मे मुख्य रूप से बिट्टन देवी सर्वाकाजी से, गांधीनगर भरवारी से नानकी देवी,नेता नगर भरवारी से विमला देवी,सकुन पुरानी बाजार भरवारी से,सरोजनी देवी छोटी मौली से प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया।
नेता नगर भरवारी से द्वारिका प्रसाद गौतम ने मोहल्ले के ही राजेश कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया। पुरानी बाजार भरवारी से नर्मदा प्रसाद ने अपने पट्टी दार भैयालाल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया,विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से समस्त शिकायतों का निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
प्रयागराज: बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया
बृजेश केसरवानी प्रयागराज। जनपद के मिंटो पार्क में स्माइल फॉर ऑल संस्था के द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। स्माइल फॉर ऑल संस्था दारा विशेष क्षेत्रों के अनुभवी अतिथियों को वालंटियर के द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। स्माइल फॉर ऑल संस्था पूरे भारत में गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। यह संस्था प्रयागराज के लगभग 190 सहायताहीन बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही है। जिसमे प्रतिदीन वालंटियर के द्वारा निशुल्क क्लास भी चलायी जा रही हैं।
सम्मानित अतिथि के तौर पर मोहम्मद हसन जैदी (पूर्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जुवेनाइल कोर्ट), सुभाष राठी (एडिशनल एडवोकेट जनरल एंड काउंसलर हाई कोर्ट) ने महिला सशक्तिकरण एवम विकलांगो की सहायता पर अपनी राय रखी। वहीं के द्वारा लगभग 100 बच्चों को मिटो पार्क में एकत्रित करके फल, किताब, कॉपी का वितरण किया गया।
यूपी: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
संतलाल मौर्य कुशीनगर। नौरंगिया स्थित राजेश मणि इण्टर कॉलेज में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा एवं पण्डित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर के किया गया व दीप प्रज्ज्वलित करके देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की गई। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दुबे पण्डित नेहरू के जीवनकाल एवं उनके देश के लिए किए गए संघर्षो के बारे में बच्चों के बीच विस्तार से चर्चा किये।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में ‘बाल-मेला’ का का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता जैसे खो-खो,कबड्डी,100 मीटर दौड़,बाधा दौड़,सुई-धागा दौड़,जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,फ़ास्ट- फूड स्टाल,मेंहदी, रंगोली काआयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जो भी बच्चें विद्यालय कैम्पस में उपस्थित थे वे बहुत ही उत्साहित थे।
100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग मे कक्षा 8 के विशेष पटेल ने प्रथम,तबरेज आलम द्वितिय और सूरज कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग मेंअर्पिता प्रथम,नंदनी द्वितीय और गरिमा तृतीय स्थान प्राप्त की।
100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग मेंआसिफ प्रथम,सतेंद्र यादव द्वितीय,राम यादव तृतीत स्थान तथा बालिका वर्ग में रुपांशी प्रथम, गुंजा द्वितीय एवं प्रिया शुक्ला तृतीय स्थान पर रही।
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 में सलोनी सिंह की टीम ने प्रथम स्थान,कक्षा 8 की नन्दनी की टीम द्वितीय, कक्षा 7 की खुशी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेंहदी प्रतियोगिता में रिया चौबे की टीम ने प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय एवं रसिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त की। जलेबी दौड़ में पुष्कर रॉय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुई-धागा दौड़ में काजल ,रुपांशी और अमृता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाधा दौड़ में नूरआलम और पुष्कर ने प्रथम, छात्राओं में श्वेता सिंह और काजल प्रथम प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.