रविवार, 28 नवंबर 2021

भाजपा में शामिल होने वालों की कतार में लगें नेता

भाजपा में शामिल होने वालों की कतार में लगें नेता
संदीप मिश्र         
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में और अधिक बढ़ोतरी होने जा रही है। एक दर्जन से भी ज्यादा दूसरे दलों के विधायक, पूर्व मंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल होने वालों की कतार में लगे हुए हैं। प्रयागराज एवं सुल्तानपुर के रहने वाले पूर्व मंत्री व दो अन्य नेता भी भाजपा में शामिल होने का मौका तलाश रहे हैं। इसके अलावा पूर्वांचल के जिले से आने वाले पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। 
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से सपा, बसपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने के लिए पार्टी की ओर से एक योजना तैयार की गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई को इसी महीने की 5 नवंबर को जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चेयरमैन बनाए गए डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई लगातार पदभार संभालने के बाद दूसरे दलों के विभिन्न नेताओं को भाजपा में शामिल कराने की भागदौड़ कर रहे हैं। 
जिनमें प्रयागराज एवं सुल्तानपुर के रहने वाले कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दो नेता भी शामिल हैं। पूर्वांचल जनपद से आने वाले सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा आधा दर्जन से भी ज्यादा पूर्व विधायक व दूसरे दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

सीबीआई की ओर से ₹2 लाख का इनाम घोषित 
संदीप मिश्र     
लखनऊ। वर्ष 2018 के दिसंबर माह में रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण करने के बाद उसे देवरिया स्थित जेल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने नाम कराने के मामले में शामिल पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर पर सीबीआई की ओर से 2 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है। सीबीआई ने पूर्व सांसद के बेटे का लुक आउट सर्कुलर भी बाकायदा जारी कर दिया गया है। Also अदालत की ओर से पिछले महीने की 21 अक्टूबर को रियल एस्टेट कारोबारी का अपहरण कर उसकी संपत्ति अपने नाम कराने के मामले में शामिल दोनों फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का भी आदेश जारी किया गया था। दरअसल वर्ष 2018 की 28 दिसंबर को रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल की ओर से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। 
दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि देवरिया जेल में बंद माफिया सरगना अतीत अहमद ने अपने गुर्गों के माध्यम से गोमती नगर ऑफिस से रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण कराया था। हथियारों के बल पर आरोपी बदमाश रियल एस्टेट कारोबारी को ऑफिस से उठाने के बाद देवरिया जेल में लेकर गए थे। वहां पर निरूद्ध माफिया सरगना अतीक अहमद ने मोहित से सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा था। रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा इंकार करने पर अतीक अहमद ने अपने बेटे उमर तथा गुर्गे गुलफान, फारुख, गुलाम एवं इरफान के साथ मिलकर मोहित जायसवाल की जमकर पिटाई की थी। पिटाई के बाद मोहित के बेसुध हो जाने पर आरोपियों ने स्टांप पेपर पर उसके दस्तखत करा लिए और तकरीबन 450000000 रूपये की संपत्ति अपने नाम करा ली थी। इतना ही नहीं माफिया सरगना अतीक अहमद के गुर्गों ने रियल स्टेट कारोबारी की एसयूवी गाड़ी को भी लूट लिया था। 
आरंभ में इस मामले की विवेचना कृष्णा नगर पुलिस द्वारा की गई थी। बाद में वर्ष 2019 की 23 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी गई थी। अब तक इस मामले में पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद समेत 18 अभियुक्तों के खिलाफ सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे ग्रहमंत्री-सीएम

संदीप मिश्र         सहारनपुर। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिसंबर को सहारनपुर में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तावित यूनिवर्सिटी के परिसर पुवांरका में ही होगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र को नोडल अफसर बनाया गया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रविवार को बताया कि लखनऊ से संकेत मिले हैं कि सहारनपुर में बनने वाली मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास दो दिसंबर को होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे।

 इस दौरान पुवांरका में ही दोनों नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह और योगी के आने के संकेत मिलते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग एकाएक सक्रिय हो गया। डीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को निर्देश दिए, वहीं हेलीपेड आदि की व्यवस्था के लिए भी पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने भी कवायद तेज कर दी है। भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


तीनों कृषि बिलों को लेकर कहा, रस्सी जल गई

संदीप मिश्र          लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी ने भारत सरकार द्वारा लाये तीनों कृषि बिलों को लेकर कहा है कि रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन न गई। प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावी मौसम में भाजपा सरकार किसान बिल तो वापस ले रही है, लेकिन कृषि मंत्री जी द्वारा सांसदों को लिखे गए नोट से स्पष्ट है कि भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता अभी भी काबिज है। इसके विरोध में देश का किसान सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर डटा हुआ है। इसी बीच में किसानों की काफी महापंचायतें हुई हैं। 

कुछ सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की घोषणा की है। लेकिन अन्नदाता अभी भी अपनी कुछ मांगो को लेकर डटे हुए हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...