कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती करेंगी कांग्रेस
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पुरजोर तरीके से तैयारियां कर रही कांग्रेस अब जिला प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर के पदों पर आम लोगों की भर्ती करेगी। जिसके चलते बने यूपी की आवाज कार्यक्रम सरकार की ओर से लांच किया गया है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से बने यूपी की आवाज कार्यक्रम की लांचिंग की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोग पार्टी से जुड़कर अपने जनपद की आवाज को बुलंद कर सकते हैं। पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा संघर्ष करते हुए अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ लगातार सड़क से लेकर जेल तक अनवरत रूप से जनता की लड़ाई लड़ी जा रही है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उनकी ओर से ली गई प्रतिज्ञाओं से प्रभावित होकर अब लोग तेजी के साथ कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस का मीडिया विभाग इन आवाजों को एक माध्यम उपलब्ध कराना चाहता है। जिसके लिए जनपद वार प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त करने के लिए आज बने यूपी की आवाज कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जो लोग पार्टी से जुड़कर अपने जनपद की आवाज को बुलंद करना चाहते हैं वह इस अभियान के तहत निर्धारित किए गए मानकों को पूरा करते हुए पार्टी का प्रवक्ता बनकर अपनी आवाज को उठा सकते हैं। चयन का आधार योग्यता होगी। इसके लिए जिलावार परीक्षा एवं साक्षात्कार निर्धारित की गई तिथियों पर आयोजित किया जाएगा।
नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के साथ सीधा संबंध
कविता गर्ग
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नया बम फोड़ते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के साथ सीधा संबंध है। आर्थिक राजधानी मुंबई में नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों द्वारा खरीदी गई पांच जमीनों में से 4 में सीधे अंडरवर्ल्ड से संबंध है। पूर्व मुख्यमंत्री ने नवाब मलिक के ऊपर सवाल दागा है कि यदि उनका अंडरवर्ल्ड के साथ कोई संबंध नहीं है तो उन्होंने मुंबई में हुए धमाकों को अंजाम देने वाले लोगों से जमीन क्यों खरीदी है।
मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जो मैं बताने जा रहा हूं वह ना तो हिंदी फिल्मों के डायलॉग राइटर सलीम जावेद की स्टोरी है और ना हीं यह बात किसी फिल्म के इंटरवल के बाद की कहानी है। उन्होंने कहा है यह बहुत ही गंभीर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने कहा है कि मैं दो करैक्टर के बारे में जानता हूं जिनमें एक है आतंकवादी शाह वली अली खान जो 1993 में हुए बम धमाकों का जिम्मेदार है। अदालत ने खान को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दूसरा नायक सलीम पटेल है जो दाऊद के साथ फोटो के भीतर दिखाई देता है। यह हसीना पारकर का बॉडीगार्ड भी रह चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल किया है कि सलीम पटेल की पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला स्थित एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई है जो एनसीपी नेता और राज्य में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शाह वली अली खान के माध्यम से खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जिस समय वर्ष 2003 के दौरान जमीन का सौदा हुआ था, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। वर्ष 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.