सोमवार, 15 नवंबर 2021

'थ्री मंकी' में प्रोफेसर की भूमिका निभाएंगे अभिनेता

'थ्री मंकी' में प्रोफेसर की भूमिका निभाएंगे अभिनेता
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ब्लॉकबस्टर हिट सीरीज मनी हाइस्ट के हिंदी रीमेक 'थ्री मंकी' में प्रोफेसर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। फिल्मकार जोड़ी अब्बास-मस्तान ब्लॉकबस्टर हिट सीरीज मनी हाइस्ट की कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मनी हाइस्ट एक स्पैनिश वेब सीरीज है। अब इस सीरीज की कहानी को फिल्म में दर्शाया जाएगा। इस फिल्म का टाईटल थ्री मंकी रखा गया है। अर्जुन रामपाल इस फिल्म में प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू की जाने वाली है, जिसके लिए कास्टिंग पर काम शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि थ्री मंकी की शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरू होगी। मुंबई का शेड्यूल पूरा होने के बाद इसकी शूटिंग देश के कई हिस्सों में होगी।

रोमांटिक सीन को लेकर शो में खुलासा किया

कविता गर्ग       मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में कई मशहूर अभिनेताओं के साथ अभिनय कर अपना जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में रोमांटिक सीन को लेकर कपिल शर्मा के शो में खुलासा किया है। रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्हें शाहरूख और आमिर खान की मूवी को देखकर युवा क्रश हो गया था। एक मूवी की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी घबरा भी गई थी कि यह सीन करने से उन्हें प्यार न हो जाये।

द कपिल शर्मा शो में अभिनेत्री रानी मुखर्जी से कपिल शर्मा ने पूछा कि आप क्या वह कभी किसी सीनियर एक्टर के साथ शॉट देने से घबराती हैं। इसका जवाब देते हुए रानी मुखर्जी ने कहा कि वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के संग शूटिंग करने से थोड़ी-सी डरी हुई थी। इसके साथ ही कहा कि अमिताभ बच्चन सेट पर तमाम को सहज फील कराते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कुछ होता है और गुलाम फिल्म में आमिर खान और शाहरूख खान के संग वह रोमांटिक दृश्यों को लेकर नर्वस थी। रानी मुखर्जी ने कहा कि मैं उस दौरान 16-17 वर्ष की थी। मैंने शाहरूख खान और आमिर खान को बड़े पर्दे पर देखा था। उन्होंने कहा कि रानी ने कहा कि शाहरूख की मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे देखकर यूवा क्रश हो गया था और मूवी कयामत से कयामत तक देखते ही आमिर खान के लिये दिल धड़कने लगा था। उन्होंने कहा कि आमिर और शाहरूख दोनों एक्टर की मूवी देखने के बाद उनसे क्रश हो गया था।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि आमिर खान की मूवी फिल्म गुलाम में एक रोमाटिक सीन के दौरान वह उनके शूज के फीते देखते रह गई थी क्योंकि उन्हें डर था कि मैं अगर आमिर की आंखों में देखूंगी तो प्यार ना हो जाये। इसी दौरान आमिर खान ने उनका समझाया था कि उस सीन के लिये आंखों में आंखे डालकर देखना होगा और बिल्कुल भी डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं सीख गई थी कि उनके साथ की अब एक पेड़ उनके सामने खड़ा कर दो तो वह उससे भी रोमांस कर लेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...