शनिवार, 27 नवंबर 2021

सपा की पिछली सरकार का अनुसरण: बसपा

सपा की सरकार का अनुसरण कर रही भाजपा
संदीप मिश्र       
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था दर्शाती है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार का अनुसरण कर रही है। मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है। ”
उन्होने कहा “ इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। 
गौरतलब है कि पिछली बुधवार और गुरूवार की रात दबंगो ने प्रयागराज में दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। कांग्रेस और सपा ने घटना की भर्त्सना करते हुये योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को प्रयागराज जाकर पीड़ित परिवार से मिली थी और उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।

नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक, कई देश सतर्क 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं। इस बीच ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए भारत की ओर से भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए देश में कोरोना को लेकर मौजूदा हालात और वैक्सीनेश की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। 
इस बैठक में बड़े अधिकारियों के साथ वैक्सीनेश को लेकर चर्चा की जा रही है। बीच नोकझोंक, बहस के बाद राहुल द्रविड़ ने उठाया ये कदम नए कोरोना वैरिएंट पर मोदी की इमरजेंसी मीटिंग। बेहद तेज रफ्तार वाले साउथ अफ्रीकन वैरिएंट पर अफसरों के साथ बैठक, वैक्सीनेशन-टेस्टिंग पर भी चर्चा संभव इस बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों का भी जायजा लेंगे। मौजूदा समय में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़े हैं ऐसे में पीएम मोदी की यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी कोरोना से उपजे अन्य हालात पर भी चर्चा करेंगे। देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के मामले ज्यादा न बढ़ जाएं इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम मोदी इस बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दे सकते हैं।

यूपी के लाखों कर्मचारियों को सीएम की सौगात

संदीप मिश्र         लखनऊ। यूपी के लाखों कर्मचारियों को योगी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों में महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्यम अरविंद कुमार ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है। महंगाई की मार झेल रहे राज्य के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों के लिए ये अच्छी खबर है। राज्य सरकार का एक आदेश उनकी जेब पर राहत की बारिश कर सकता है। खबर यह है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और निगम के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की सौगात लाने के संबंध में एक ऑर्डर जारी किया है। विगत गुरुवार को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं बता दें, महंगाई भत्ते की मांग राज्य के कर्मचारी बहुत लंबे समय से कर रहे थे। 

अब इस लाभ को पाने का गणित भी समझ लेते हैं, तो इसकी गणना के अनुसार जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतन मैट्रिक्स मिला हुआ है। वह 1 जुलाई 2021 से अपने अपनी बेसिक सैलरी का 28 % डीए पाएंगे। इसके साथ 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के पीरियड में बेसिक सैलरी का 17 % उन्हें डीए मिलेगा। जिन अधिकारी कर्मचारियों की पेए स्केल 1 जनवरी 2016 के बाद से संशोधित नहीं की गई है उनके लिए प्रावधान यह हुआ है कि 1 जुलाई 2021 से बेसिक सैलरी का 189% डीए उन्हें देय होगा। इसके अलावा 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के पीरियड के लिए महंगाई भत्ते की रेट बेसिक सैलरी का 164% होगी।

साथ ही योगी सरकार ने इसमें यह भी जोड़ा है कि डीए का यह लाभ केवल उन उद्यमों के लिए अप्लाई होगा जिन की आंतरिक क्षमता ऐसी है कि वे अतिरिक्त खर्चा वहन कर सकते हैं। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों को डीए का लाभ देने की बात कही गई थी, लेकिन कुछ दस्तावेजों में उल्लेख था कि डीए के लाभ का यह आदेश पीएसयू और निगम में काम करने वाले कर्मियों को नहीं मिल पाएगा। अब राज्य सरकार ने इसमें आगे बढ़ते हुए पीएसयू और निगमों के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में 28 पर्सेंट की बड़ी दर देने का आर्डर जारी किया है।

10वीं किस्त का इंतजार, खाते में दो हजार की राशि

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। लंबे समय से 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में दिसंबर में 2,000 रुपये आएंगे। अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। 15 दिसंबर तक सरकार 10वीं किस्त के पैसे भेज सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आमदनी के लिए सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है। अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 9 किस्तों का पैसा आ चुका है। 

अब अगली यानी 10वीं किस्त का पैसा अगले महीने में आने वाला है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों के आय को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है। अगली किस्त के लिए इंतजार कर रहे किसानों को अगले माह में फिर से खुशखबरी मिलने वाली है। अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो अपना नाम इस तरह से लिस्ट में चेक कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...