कैटरीना की दूसरी वर्षगांठ पर फोटो शेयर किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया एकाउंट पर कै बाय कैटरीना की दूसरी वर्षगांठ पर फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह अपने गु्रप के साथ दूसरी वर्षगांठ मना रही है। इन तस्वीर को एक घंटे के अंदर दो लाख से अधिक लोग पंसद कर चुके हैं।
अभिनेत्री केटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया है। इस फोटो में कैटरीना के साथ कई लड़कियां नजर आ रही है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते वक्त केप्सन में लिखा है कि हमारी असुरक्षा की परवाह किये बिना हम में से 9 बिलियन हैं। हमारी विशिष्टता में एक जादू है। यह फोटो उन्होंने अपने कै बाय कैटरीना की दूसरी वर्षगांठ पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि कै बाय कैटरीना गु्रप अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रहा है। हम अपने मूल मूल्यों पर एक नजर डालते है, याद दिलाते हैं कि आकार, लिंग, आयु और क्षमता की परवाह किये बिना, आप जो भी हैं, चाहे आप कितने भी हों। इसके बाद में उन्होंने अपने फोटोग्राफर, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, स्टाइलिस्ट, मॉडल के बाल और मेकअप का नाम मेनसन करते हुए लिखा है। कैटरीना कैफ इस तस्वीर में लाइट कॉफी ड्रेस में दिखाई दे रही है। कैटरीना का हेयर लुक काफी लोगों को पंसद भी आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि आपके बाल बहुत सुंदर हैं, इसके पीछे क्या राज है?। वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा कि आप क्या करते हैं, यह बहुत सुंदर बात है।, हम आपसे प्यार करते हैं और हमें आप पर गर्व है।
मुंबई: गाना 'दिल बेकरार' का ट्रेलर रिलीज हुआ
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर-पूनम ढ़िल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरे स्टार दिल बेकरार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दिल बेकरार में राज बब्बर, पूनम ढिल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरे की मुख्य भूमिका है। दिल बेकरार की कहानी अस्सी के दौर में स्थापित की गयी है।कहानी के केंद्र में ठाकुर फैमिली है, जो दो मुख्य किरदारों देबजानी ठाकुर और डीलन शेखावत के वैचारिक मतभेदों की वजह से पैदा होने वाली हास्य परिस्थितियों पर आधारित है। दिल बेकरार का निर्माण सोबो फिल्म्स ने किया है, जबकि इसके निर्देशक हबीब फैजल हैं।
राज बब्बर ने कहा, "मेरे किरदार का नाम लक्ष्मी नारायण ठाकुर है, जो एक उसूल पसंद और आदर्शों वाला इंसान है। डिजिटल स्पेस में ऐसा किरदार निभाना मेरे लिए बतौर एक्टर एक खोज है। स्क्रिप्ट इन किरदारों की बैकस्टोरी और अस्सी के दौर में उन्हें निभाना काफी शानदार रहा। सीरीज में मैं बेहद उम्दा कलाकार पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों के साथ फिर से काम कर रहा हूं, साथ ही नये जमाने के कलाकार सहर और अक्षय के साथ सेट पर वही जोश और उत्साह देखने को मिला।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.