बुधवार, 10 नवंबर 2021

खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया

खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया
सुशील केसरवानी        
कौशाम्बी। भरवारी कस्बे में युवा संवाद में चायल विधायक ने कहा कि सरकार के सहयोग से बैंक युवाओं के लिए तमाम सुनहरे अवसर खोल रक्खी हैं।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को भरवारी कस्बे के खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया। बैंकों को बिजनेस पार्टनर बनाकर युवा रोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपना व्यवसाय स्थापित कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नही होता उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश से बैंक से लोन तमाम तरह की योजनाओं में मिलता है। बैंक को अपना बिजनेस पार्टनर बना कर सहयोग लेना चाहिए। 
आत्म निर्भर व स्वालंबी बने। जिससे आप जीवन मे नई ऊंचाइयों तक पहुच सके। उपस्थित सभी लोगो से विधायक ने उनके ब्यवसाय के बारे में जानकारी लिया सभी ने अपने बारे बताया विधायक ने उपस्थित लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि बैंक को अपना बिजनेस पार्टनर बनाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने का व्यापारियों के पास सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि कोई भी ई-रिक्शा लेना चाहता है तो सरकार की योजना चल रही है। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता,मुरली पटेल,संतोष पटेल, मिथलेश कुमार,रामसागर विशवकर्मा,सागर साहू,अमित श्रीवास्तव, नरेश चंद,चिरंजीव,कमलेश कुमार मौर्या,प्रशांत मिश्रा,प्रदीप पटेल,शिव कुमार,राजकुमार गुप्ता,संजय कुमार आदि युवा मौजूद रहे।

स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता का आयोजन होगा
बृजेश केसरवानी       प्रयागराज। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मेयोहॉल) में आयोजित की जायेगी।
एक लाख पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता को बालक एवं बालिका वर्ग में पांच भागों में बांटा गया है। इसमें अंडर-11, 13, 15, 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। इसके अलावा पुरुष एवं महिला ओपन के भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें सतीश चतुर्वेदी को अध्यक्ष, विकास तलवार को निदेशक मो. साबिर को समन्वयक बनाया गया है। प्रतियोगिता स्क्वाश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।


छठ पूजा के अवसर पर संगम व अरैल घाट का निरिक्षण


यूपी: हथियारों से गोली चलाएं जाने की पुष्टि हुईं
आदर्श श्रीवास्तव       लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की राइफल तथा दो अन्य हथियारों से गोली चलाए जाने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। एक अन्य घटनाक्रम में लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
पिछले तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और इस दौरान गोलियां चलाई गईं। पिछले नौ अक्टूबर को आशीष और उसके बाद गिरफ्तार किए गए अंकित दास, सत्य प्रकाश तथा लतीफ काले के पास से लाइसेंसी राइफल, पिस्तौल, रिवाल्वर तथा रिपीटर गन बरामद की गई थी। इन हथियारों को 15 अक्टूबर को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों हथियारों की फॉरेंसिक जांच से इस बात की पुष्टि हुई है कि आशीष की राइफल समेत तीन हथियारों से गोली चलाई गई थीं। हालांकि रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गोली किस वक्त चलाई गई। अंकित दास के सहयोगी सत्य प्रकाश की रिवाल्वर की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बरामद की गई राइफल आशीष की थी वहीं, पिस्तौल अंकित दास की और रिपीटर गन उसके सुरक्षाकर्मी लतीफ की थी और इन सभी से गोली चलने की पुष्टि हुई है। हालांकि इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से मना किया है।
इस बीच, लखीमपुर वारदात में मारे गए स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने मंगलवार को जिला अदालत में एक वाद दायर कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र और उनके बेटे आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ अपने भाई की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया है। इस याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई होगी। पवन ने आरोप लगाया है कि उनके भाई रमन तीन अक्टूबर को तिकोनिया में किसानों के प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे, इसी दौरान अपराह्न करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके भाई को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पवन का आरोप है कि गृह राज्य मंत्री अजय कुमार को छोड़कर बाकी सभी अभियुक्त उस थार जीप तथा दो अन्य वाहनों में सवार थे जिनसे किसानों को कुचला गया।
पवन ने दावा किया कि एसआईटी की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि उनके भाई की मौत किसानों द्वारा पीटे जाने से नहीं बल्कि गाड़ी से कुचले जाने के कारण हुई, ऐसे में सभी 14 आरोपी रमन की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। पवन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
तिकोनिया इलाके में पिछले तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में बहराइच के निवासी जगजीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि यह पूरा मामला केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष की सुनियोजित साजिश का परिणाम है। मुकदमे में कहा गया है कि किसान तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पैतृक गांव में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्र हुए थे। अपराह्न लगभग तीन बजे आशीष मिश्रा अपने 15-20 सशस्त्र लोगों के साथ तेज रफ्तार दोपहिया गाड़ियों से आए और प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आशीष ने फायरिंग की। वह अपनी गाड़ी में बैठे थे। जिससे आगे जाकर किसानों को रौंदा गया। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि गोली चलाई जाने से बहराइच के नानपारा निवासी किसान गुरविंदर सिंह के बेटे सुखविंदर की मौत हो गई। हालांकि, सुखविंदर केशव के दो बार हुए पोस्टमार्टम में उसे गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई। इस मामले में आशीष समेत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह उस वक्त मौका-ए-वारदात पर नहीं थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...