शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का प्लान, ऑफर दिया

महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का प्लान, ऑफर दिया
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश की बड़ी चार पहिया वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास 30 नवंबर तक इस डिस्काउंट ऑफर का अच्छा फायदा उठाने का मौका है। ग्राहकों को गाड़ियों पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट्स, कार्पोरेट छूट जैसे कई ऑफर हैं। जानिए किन गाड़ियों पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
रहा है। इसमें 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार तक रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट ऑफर आदि है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी पर 32,320 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Scorpio पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 4 हजार रुपये तक का कार्पोरेट ऑफर और 13,320 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी शामिल है।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर और 20,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा ऑफर हैं।
महिंद्रा की XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV पर 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश ऑफर, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये तक के एक्स्ट्रा ऑफर हैं।
महिंद्रा मराजो एमपीवी पर 40,200 रुपये तक की डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा।
महिंद्रा बोलेरो एसयूवी पर भी 13 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है।

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,44,89,623 हुईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,106 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,89,623 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,26,620 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,65,082 हो गयी है।
देश में लगातार 42 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 145 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,26,620 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,142 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 46 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 0.92 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 3,38,97,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 115.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
उपयोग किए जाने वाले 3 एप्स में शुमार 'गूगल पे'
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। 'गूगल पे' भारत में पेमेंट करने के लिए उपयोग किए जाने वाले टॉप 3 एप्स में शुमार है। दस रुपये से लेकर कितना बड़ा पेमेंट आसानी से गूगल पे पर किया जा सकता है। गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट के तरह काम करता है। भारत में ऑनलाइन पेमेंट के बढ़ते लोकप्रियता से ऑनलाइन पेमेंट एप्स में भी बहुत प्रतियोगिता पड़ गई है। अब गूगल पर नहीं खुद को और बेहतर तथा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए 4 नए फीचर्स जोड़े हैं। जिसमें से एक खास फीचर्स ये है कि अब बोलकर भी भुगतान किया जा सकता है।
गूगल पे इस फीचर के साथ ग्रामीण तथा भारत के नॉन एलीट क्लब को टारगेट कर रहा है, जो ना ही इंग्लिश बोलते हैं और ना पूरी हिंदी वह हिंग्लिश का प्रयोग करते हैं। हालांकि ये फीचर अगले साल तक आएगा। इसमें जब आप पेमेंट करने जाएंगे तो आपको इस लैंग्वेज के तहत कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखेगा।
इस फीचर से गूगल पे ज्यादा से ज्यादा दुकानदारों को अपने साथ जोड़कर बिजनेस को फैलाना चाहता है। इस फीचर के द्वारा दुकानदार भी अपनी दुकान को गूगल पे पर शोकेस कर सकेंगे तथा गूगल पे के यूजर्स उन्हें गूगल पे से आर्डर कर सकेंगे इसके द्वारा दुकानदार अपनी लेनदेन की हिस्ट्री भी ट्रैक कर सकेंगे।
गूगल पे, यूजर्स के लिए पेमेंट को और आसान बनाने के लिए स्पीच टू टेक्स्ट फीचर जोड़ा है. अगर आपको किसी को पेमेंट करना हो तो आप उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर यूपीआई नंबर और दूसरी जानकारी टाइप करते हैं। मगर गूगल पर के इस फीचर की मदद से अब आप केवल बोलकर ही साड़ी विवरण को भर सकते हैं।
 इस फीचर के साथ गूगल पे से अब ग्रुप पेमेंट कर सकेंगे तथा एक साथ कई कॉन्टैक्ट्स को एक बार में पेमेंट कर सकेंगे।इसमें आप अपने दोस्तों के बीच खर्च को बांट सकते हैं। मान लीजिए आपको 4 दोस्तों के बीच 200-200 रुपये भेजने हैं। ऐसी स्थिति में आप पेमेंट सेक्शन पर कुल 800 रुपये टाइप करेंगे।
इसके बाद आप नेक्स्ट ऑप्शन में उन 4 लोगों के नाम चुनेंगे जिन्हें ये भेजना है। चार नाम चुनने के बाद पिन डालते ही आपके इन चारों कॉन्टेक्ट के पास 200-200 रुपये चले जाएंगे। कंपनी ने पिछले दिनों ग्रुप फीचर की शुरुआत की थी। यह ऑप्शन उसी में दिखेगा।

तीरंदाजी: 2 रजत पदक से संतोष करना पड़ा
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारतीय रिकर्व तीरंदाज एक बार फिर कोरिया की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को पुरूष और महिला टीम स्पर्धा में एकतरफा हार के साथ दो रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। तीरंदाजों ने रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में उजबेकिस्तान को 6 . 0 से हराकर कांस्य पदक भी जीता। भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किये।
पिछले सत्र में भी भारत ने सात पदक जीते थे जिनमें एक स्वर्ण , दो रजत और चार कांस्य थे। इस बार भी कोरिया के सामने रिकर्व वर्ग में भारत की कमजोरी की कलई खुल गई। भारत ने इस ओलंपिक वर्ग में 2013 के बाद से स्वर्ण पदक नहीं जीता है । जयंत तालुकदार और दीपिका कुमारी रिकर्व में स्वर्ण जीतने वाले आखिरी भारतीय तीरंदाज थे जिन्होंने आठ साल पहले ताइपे में मिश्रित टीम स्पर्धा जीती थी।
रिकर्व पुरूष टीम ने आखिरी बार 2007 में स्वर्ण जीता था जबकि महिला टीम कभी पोडियम पर नहीं चढ सकी । पुरूषों की रिकर्व टीम में शामिल कपिल, प्रवीण जाधव और पार्थ सालुंके को शीर्ष वरीयता प्राप्त ली सियु्ंगियुन, किम पिल जूंग और हान वू टैक ने 6 . 2 से हराया। दूसरी वरीयता भारतीय टीम ने आसानी से घुटने टेक दिये और पहले सेट में छह, आठ के स्कोर किये । तीसरे सेट में औसत स्कोर 56 था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कोरिया ने 57 . 52, 55 . 53, 54 . 56, 57 . 55 से जीत दर्ज की। महिला रिकर्व टीम को 6 . 0 से पराजय झेलनी पड़ी। महिला टीम में अंकिता भकत, मधु वेदवान और रिधि शामिल थे जिन्हें कोरिया की सू जुंग, ओ येजिन और लिम हेजिन ने 57 . 52, 59 . 49, 56 . 60 से मात दी। रिकर्व मिश्रित टीम में कपिल और अंकिता ने उजबेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोवा जियोदाखोन और अमीरखान सादकिोव को 6 . 0 से मात दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...