अवैध कबाड़ से लदे वाहन पकड़ें, सफलता मिलीं
दुष्यंत टीकम रायगढ़। नगर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर की सूचना पर आज अवैध कबाड़ से लदे वाहन पकड़ने में सफलता मिली है। सूचना पर जूट मिल चौकी पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ से लदे ट्रक पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कबाड़ से लदे वाहन पकड़े जाने के बाद रसूखदारओं का थाने में आना-जाना शुरू हो गया है। फिलहाल कबाड़ से लदे वाहन को ट्रांसपोर्ट नगर की ओर ले जाया जा रहा है।
शादी के रिसेप्शन पर गए युवक की पीट-पीटकर हत्या
राणा ओबराय रोहतक। हरियाणा रोहतक शहर की एकता कॉलोनी में शादी के रिसेप्शन पर गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई के शिकायत पर दूल्हे के भाई समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एकता कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय सुभाष वीरवार रात कॉलोनी में ही अजय पुत्र शेर सिंह के रिसेप्शन पर गया था। वहां पर उसके साथ भाई सूरज भी गया था। देर रात अजय के घर के सामने डीजे बज रहा था। वहां पर सुभाष की दूल्हे अजय के भाई विजय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित विजय ने गली में पड़ी ईट उठाकर वार करने शुरू कर दिया। साथ ही दूसरे आरोपित सनी ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया गया। बाकी आरोपितों ने भी मारपीट की। इसमें सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई। पता चलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में मृतक सुभाष के भाई सूरज ने दूल्हे अजय के भाई समेत कई अन्य आरोपितों खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपितो को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.