चीन से बढ़ती नजदीकी, अमेरिकन विरोध: भारी
अखिलेश पांडेय
इस्लामाबाद। इमरान खान का अमेरिका के खिलाफ बयान देना और चीन से बढ़ती नजदीकी पाकिस्तान के लिए भारी पड़ती जा रही है। पाकिस्तानी सांसदों ने चेतावनी दी है कि देश पर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का कहर बरप सकता है। सांसदों ने कहा कि पहले पाकिस्तान चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाता था लेकिन इसका वांछित परिणाम नहीं सामने आया। पाकिस्तानी नीति निर्माताओं ने सांसदों को बताया कि अफगानिस्तान में अराजक तरीके से अमेरिका के वापस जाने से इस्लामाबाद और वॉशिंगटन के बीच संबंध रसातल में पहुंच गए हैं।द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की संसद के एक सदस्य ने इमरान सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'अमेरिका के साथ रिश्ते इस समय सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।' वह भी तब जब एक समय में पाकिस्तान अमेरिका का घनिष्ठ सहयोगी था। पाकिस्तान पहले दावा करता था कि वह अमेरिका और चीन के बीच पुल का काम करता है लेकिन अब उसकी यही भूमिका अब गले का फांस बन गई है। पाकिस्तानी निजाम को अब इस बात का अहसास हो गया है कि यह अब उतना आसान नहीं रहे।
आतंकवादी हमले में 4 सैनिकों की मौंत हुईं
सुनील श्रीवास्तव बमाको। अफ्रीकी देश माली में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। माली के सशस्त्र बल (एफएएमए) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। एफएएमए ने बताया कि रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों के एक समूह ने कौलिकोरो क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हमले में एफएएमए के चार सदस्यों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। इस दौरान छह हमलावर भी मारे गये हैं।
अखिलेश पांडेय
बीजिंग। चीन ने उत्तर-पश्चिमी शहर दालियान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद करीब विश्वविद्यालय के 1,500 छात्रों को उनके छात्रवासों और होटलों में सीमित करने का निर्देश दिया गया है। झुआंगे विश्वविद्यालय में संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद रविवार को यह आदेश जारी किया गया। सैकड़ों छात्रों को कुछ समय के लिए होटलों में ठहराया गया है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके। ये छात्र अब ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और यहां तक की भोजन भी अपने कमरों में कर रहे हैं। चीन ने संक्रमण के खिलाफ शून्य-सहनशीलता की नीति अपना रखी है।
लॉकडाउन इसका नवीनतम उदाहरण है। इसने लोगों के जीवन और उनकी आजीविका को बहुत प्रभावित किया है।
नए दिशा-निर्देशों के तहत बीजिंग में बुधवार से देश के अन्य हिस्सों से विमान, ट्रेन, बस या कार से आने वाले सभी लोगों को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो जांच यात्रा से 48 घंटे के अंदर कराई गई हो। चीन में अभी तक कोविड-19 के 98,315 मामले सामने आए हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए है, जिनमें से दालियान में 25 मामले सामने आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.