वहीं दूसरी ओर सीएसएसआर (कॉलेप्सड स्ट्रक्चर सर्च एवं रेस्क्यू) 2021 प्रतियोगिता में कुल 100 पॉइंट्स में से 86 पॉइंट्स के साथ छठी बटालियन वडोदरा प्रथम स्थान पर रही। 84 पॉइंट्स के साथ मेजबान गाजियाबाद बटालियन कड़ा मुकाबला देते हुए दूसरे स्थान पर रही। वहीं, 58 पॉइंट के साथ 11वीं बटालियन तीसरे स्थान पर रही। सीएसएसआर प्रतियोगिता में सात इवेंट्स आयोजित किए गए। जिसमें टीम कमांडर द्वारा ब्रीफिंग, रेस्क्युर्स के द्वारा विक्टिम सर्च और उसका सुरक्षित रेस्क्यू के साथ-साथ सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार घटनास्थल का स्केच एंव मार्किंग की गई।
गौरतलब है वर्ष 2020 में कोरोनकाल में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया गया था। जबकि 2018 व 2019 में गाज़ियाबाद के एनडीआरएफ कैम्प परिसर में इस प्रकार की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि वास्तविक आपदा परिदृश्य में होने वाले सभी इवेंट का एक अनुकरण यहां किया गया था। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का एनडीआरएफ की ऑपरेशनल योग्यताओं और क्षमताओं का रोमांच के माध्यम से आंकलन करने का एक माध्यम है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमें जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हैं।
गाजियाबाद: पंजीयन शिविर का आयोजन किया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। विभाग खंड 17 द्वारा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में 108 लोहामंडी पर आज मंगलवार को एक व्यापारी जागरूकता और पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वाणिज्य कर विभाग से डिप्टी कमिश्नर खंड 17 आर के सिंह टिंकर और असिस्टेंट कमिश्नर खंड 17 हरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए। हरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों को जीएसटी के पंजीयन से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान का प्रतीक है।
देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होती है। जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान है। जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा मिलती है। डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.