सोमवार, 15 नवंबर 2021

जासूसी जैसे मामलें-मुद्दे पर चर्चा का निर्णय लिया

जासूसी मामलें जैसे मुद्दे पर चर्चा कराने का निर्णय 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि पीठासीन अधिकारी पेगासस जासूसी मामले जैसे मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने का निर्णय स्वत: नहीं ले सकते और इस तरह का निर्णय सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाता है। बिरला ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में यह बात कही।
उनसे पूछा गया था कि क्या वह संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा कराने की अनुमति देंगे। उल्लेखनीय है कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने मानसून सत्र में कार्यवाही को लगातार बाधित किया था जिससे सदन की कार्यवाही बार बार स्थगित करनी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनेगी वह उन सब पर चर्चा करायेंगे। मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीठासीन अधिकारी इस संबंध में स्वत निर्णय नहीं लेते हैं। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की अनुमति भी नियम और प्रक्रियाओं के तहत ही दी जाती है।
उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीतिक दलों के साथ बात करेंगे और जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर समिति की बैठक में बनी सहमति के अनुसार चर्चा भी करायी जायेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी राजनीतिक दल मिलकर ज्वलंत मु्दों पर चर्चा के आधार पर कानून बनाकर देश की प्रगति तथा विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
संसद सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले दो अध्यादेश लाये जाने से संबंधित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अध्यादेश लाना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। अध्यादेश को छह महीने के अंदर संसद में कानून बनाने के लिए लाया जाना जरूरी है और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हम सरकार से सवाल पूछेंगे।

'समाजवादी विजय रथ' ले जाने की अनुमति नहीं 
हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा कारणों से 'समाजवादी विजय रथ' ले जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं से इस एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को पुष्पवर्षा कर इसका उद्घाटन करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सुल्तानपुर में इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन अखिलेश ने गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से समाजवादी विजय रथ यात्रा निकालने की प्रशासन से अनुमति मांगी थी। गाजीपुर प्रशासन ने शनिवार को एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में वायु सेना का एयर शो होने की वजह से सुरक्षा कारणों से समाजवादी विजय रथ ले जाने की अनुमति देने से मना कर दिया।
इस पर अखिलेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं से एक्सप्रेस वे पर पुष्पवर्षा कर इसका सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की। उन्होंने कहा, "समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' जितने ज़िलों से होकर गुजर रहा है, उस हर ज़िले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की ज़िला कमेटी 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' पर पुष्प वर्षा करके, अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी।
गौरतलब है कि अखिलेश इस एक्सप्रेस वे को सपा सरकार में मंजूरी मिलने का हवाला देते हुये भाजपा सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि विकास के इस तरह के तमाम काम सपा सरकार में किये गये और भाजपा की याेगी सरकार इनके नाम और रंग बदलकर उद्घाटन कर रही है।

यूके: भाजपा ने पूरे नगर को झंडों से सजाया
पंकज कपूर    
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा पहली बार पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर भाजपा ने पूरे नगर को होल्डिंग व झंडों से सजा दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में नड्डा के दौरे को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
अल्मोड़ा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद जेपी नड्डा शिखर होटल में अल्मोड़ा ,बागेश्वर , पिथौरागढ़ जिलों के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की कोर कमेटी की बैठक लेंगे ,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट सहित चुनाव प्रभारी व कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

16 दिसंबर को ढाका आएंगे राष्ट्रपति कोविंद
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को ढाका आएंगे। यहां मीडिया ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार की रविवार की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के आमंत्रण पर 16 एवं 17 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर आएंगे।
विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा, ”भारत के 14वें राष्ट्रपति का बांग्लादेश का यह पहला दौरा होगा।” खबर में कहा गया कि बांग्लादेश और भारत छह दिसंबर को मैत्री दिवस के अवसर पर ”लोगो एवं बैकड्रॉप” डिजाइनिंग प्रतिस्पर्धा का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं और देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं।
इसमें बताया गया कि विजय दिवस समारोहों के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य अहम कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की जन्मशती के मौके पर बांग्लादेश में मुजीब वर्ष का तथा देश के मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मना रहे हैं।
बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 25 मार्च 1971 की आधी रात को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पूर्ववर्ती पूर्वी पाकिस्तान पर अचानक हमले के बाद शुरू हुआ था और 16 दिसंबर को समाप्त हुआ था। नौ महीने चले युद्ध में तीस लाख लोग मारे गए थे। भारत ने छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दी थी, जिसके बाद दोनों देशों ने छह दिसंबर का दिन मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में बांग्लादेश की यात्रा की थी और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की।
मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न कराया
हरिओम उपाध्याय         
वाराणसी। भगवान श्रीकाशी विश्वनाथ के मंदिर से 108 वर्ष पहले काशी से चोरी की गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा सोमवार को फिर उसी मंदिर में स्थापित हो गई। लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई। सीएम करीब 9:30 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न कराया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मां के जयकारे और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। भव्य स्वागत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर का अर्चक दल काशी विद्वत परिषद की निगरानी में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आरंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार के मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना की।
करीब एक घंटे चली पूजा के बाद सीएम योगी ने प्रतिमा को श्री काशी विश्वनाथ धाम के ईशान कोण में पुनर्स्थापित किया। मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के मंदिर से सुबह 7:30 बजे नगर भ्रमण के लिए निकली। बांसफाटक स्थित ज्ञानवापी द्वार पहुंचने पर बाबा विश्वनाथ की रजत पालकी में रजत सिंहासन पर विराजमान होकर मां अन्नूपर्णा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। धाम में सीएम योगी ने प्रतिमा की अगुआई की। नई दिल्ली से आ रही मूर्ति को विश्राम के लिए कुंड की तरफ के बरामदे में रखा गया था। मूर्ति शाम को ही बनारस पहुंच जानी थी लेकिन रात लगभग एक बजे तक जौनपुर ही पहुंची थी। दो बजे मूर्ति वाराणसी पहुंची।

भाग-दौड़ के कारण प्रियंका की तबीयत खराब
हरिओम उपाध्याय          लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की भारी भाग-दौड़ के चलते तबीयत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि वह तेज बुखार से पीड़ित है। इसी वजह से वह मुरादाबाद में होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकी है।
सोमवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि तेज वायरल बुखार होने के कारण कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज सोमवार को मुरादाबाद में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिज्ञा सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ रही है। रविवार को हल्का बुखार होने के बावजूद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जनपद बुलंदशहर के कस्बा अनूपशहर में आयोजित किए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंची थी। 
मुरादाबाद में आज आयोजित हो रहे पदाधिकारियों के सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक अजय कुमार लल्लू और अन्य वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वस्थ होते ही मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इससे पहले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज कार के माध्यम से मुरादाबाद जाने वाली थी और उन्हें रामलीला मैदान में आयोजित प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होना था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-343, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, नवंबर 26, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष,...