हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी सुरेश को जमानत दीं
अविनाश श्रीवास्तव
तिरुवनंतपुरम। केरल के सोना तस्करी मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट ने केस की मुख्य आरोपी स्वपना सुरेश को जमानत दे दी। एएनआई के मुताबिक, हाईकोर्ट ने यूएपीए के तहत एनआईए के द्वारा दर्ज मामले में केस की मुख्य आरोपी स्वपना सुरेश को जमानत दे दी गई है। उन्हें 25 लाख रुपए के जमानती बॉन्ड और 2 सॉल्वेंट जमानत पर जमानत दी गई है।
स्वपना के अलावा हाईकोर्ट ने सात अन्य आरोपियों - सरित पीएस, मोहम्मद शफी पी, जलाल एएम, राबिन्स हमीद, रमीस केटी, शराफुद्दीन केटी और मोहम्मद अली को भी उनकी याचिका के आधार पर जमानत दे दी है। हालांकि राबिन्स हमीद, मोहम्मद शफी पी और रमीस केटी अपने विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम एक्ट की अवधि खत्म होने तक जेल में ही रहेंगे। अन्य को जेल से रिहा किया जाएगा।
363 भा.द.वि के तहत विवेचना कार्यवाही की
दुष्यंत टीकम
जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना दुलदुला क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 25.10.2021 को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर कहीं ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश कर प्रार्थी की नाबालिग लड़की को दिनांक 01.11.2021 को आरोपी दिनेश राम के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी एवं अपहृता से पूछताछ एवं जांच पर प्रकरण में धारा 366(क), 376(2)(एन) भा.द.वि. 5, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर बाहर ले जाकर दुष्कर्म करना पाये जाने से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर *आरोपी दिनेश राम उम्र 21 वर्ष निवासी समसेरा थाना बोलबा जिला सिमडेगा (झारखंड)* को दिनांक 01.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना, अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. 687 अलेकसियुस तिग्गा, आर. 506 आनंद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टैबलेट के निर्माण या बिक्री पर रोक लगाईं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने विभिन्न जेनेरिक दवा कंपनियों को हृदय रोगों के इलाज में उपयोगी वाल्सर्टन और सैक्यूबिट्रिल टैबलेट के निर्माण या बिक्री पर रोक लगा दी है। क्योंकि इससे फार्मा कंपनी नोवार्टिस एजी के पेटेंट का उल्लंघन हो सकता है। नैटको फार्मा, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, एरिस लाइफसाइंसेज और विंडलास बायोटेक जैसी जेनेरिक दवा कंपनियां वाल्सर्टन और सैक्यूबिट्रिल बनाती या बेचती हैं।
अदालत ने इन कंपनियों के खिलाफ निषेधाज्ञा आदेश पारित किया। नोवार्टिस 2016 से भारत में ”व्यामाडा” ब्रांड के तहत वाल्सर्टन और सैक्यूबिट्रिल टैबलेट बेच रही है। अदालत का आदेश नोवार्टिस की याचिका पर आया, जिसमें अन्य दवा कंपनियों को वाल्सर्टन और सैक्यूबिट्रिल के पेटेंट संयोजन के निर्माण या बिक्री से रोकने की मांग की गई थी।
न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने कहा कि वादी के पक्ष में और सभी प्रतिवादियों के खिलाफ एक निषेधाज्ञा पारित की जाती है, जिसके तहत प्रतिवादियों, उनके एजेंटों पर किसी भी दवा संरचना में वाल्सर्टन और सैक्यूबिट्रिल के विनिर्माण, आयात, बिक्री आदि पर रोक है।
अनुष्का की बेटी को ट्विटर पर रेप की धमकी मिली
कविता गर्ग
मुबंई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच बुरी तरह से हार गई। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट हराया था उसके कीवी टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी।
इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी को ट्विटर पर रेप की धमकी मिली है। इस मामले को दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस को नोटिस भेजा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस देते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.