बुधवार, 3 नवंबर 2021

पटाखों के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया

पटाखों के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया
गोपीचंद        
बागपत। बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गाँव में शनिवार की रात पकड़े गए लाखो रुपये के पटाखों के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार 2 आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
शनिवार की रात सीओ युवराज सिंह और बालैनी पुलिस ने बुढ़सैनी गाँव मे छापा मारकर एक घर मे रखे लाखो रुपये कीमत के 13 कुंटल पटाखे पकड़े थे और मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मकान मालिक राहुल पुत्र जगदीश को जेल भेज दिया। और फरार दो आरोपियों रियासत और जयप्रकाश की तलाश में पुलिस लगी हुई है। एसओ रामनिवास ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में कही भी अवैध रूप से पटाखों का कारोबार नही होने दिया जाएगा।
साक्षरता व जागरूकता के लिए किया आयोजन
गोपीचंद        
बागपत। जिला बागपत, बड़ौत नगर में दीपावली के अवसर दीपोत्सव मेले में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज से सम्बन्धता व संरक्षण प्राप्त कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा भारत अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के चलते मेले में कैम्प लगाकर विधिक साक्षरता व जागरूकता के लिए किया आयोजन। कैम्प में संस्थान की और से क्योर फाउंडेशन शास्त्री नगर मेरठ द्वारा निर्मित होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का धर्मार्थ सेवा में बड़ौत नगर के वरिष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारियों और आमजन के उत्तम स्वास्थ्य हेतु किया निशुल्क वितरण। 

वृद्धजनों के बीच मिठाई का वितरण किया गया
विजय कुमार      
कौशांबी। जनपद मुख्यालय के ओसा स्थित वृद्ध जनआश्रम में महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की तरफ से वृद्धजनों के बीच फल और मिठाई का वितरण किया गया है। 
वृद्धजन आश्रम में फल और मिठाई का वितरण करने के बाद टीम के सदस्य महामाया विद्यालय के आसपास की गरीब बस्तियों में पहुंचे और घर-घर उन्होंने मिठाई फल का वितरण किया है। इस मौके पर अंजना मिश्रा, निधि त्रिपाठी, अलका त्रिपाठी, निशा नीलम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...