कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, सिलसिला जारी
पंकज कपूर नैनीताल। उत्तराखंड में दीपावली के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला कम जांचों के बावजूद शुक्रवार को भी जारी रहा। आज भी राज्य में बीते 24 घंटे में 11 यानी दहाई में नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि इससे कम नौ संक्रमितों को ही ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इससे उपचाराधीन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा में तीन, देहरादून में छह तथा नैनीताल और पौड़ी जिले में एक-एक संक्रमित मरीज मिले। जबकि नौ जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुईं
दुष्यंत टीकम रायपुर। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जबकि कल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। आज भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहीं हैं। इस दौरान राज्य सरकारों को घेरने और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। जबकि कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
वहीं देशभर में एक करोड़ वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार पर किसानों के समर्थन मूल्य को 28 सौ रुपये करने, धर्मांतरण और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
मेहमान प्रवक्ताओं के पदों पर निकलीं भर्ती
दुष्यंत टीकम धमतरी। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में इन दिनों मेहमान प्रवक्ताओं के पदों पर भर्ती निकली है। कुरुद, सिर्री समेत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कुल पांच पदों पर भर्ती होने जा रही है। औद्योगिक शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए ये बेहतरीन मौका हो सकता है। भर्ती के संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिले की अधिकारिक बेवसाइट का अवलोकन कर सकते है।
जारी अधिसूचना के अनुसार इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/ राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.