रविवार, 21 नवंबर 2021

केरल: महिला ने युवक के चेहरे पर फैंका तेजाब

केरल: महिला ने युवक के चेहरे पर फैंका तेजाब 
तिरुवनंतपुरम। सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान लोग दोस्ती कर लेती है और वह इस दोस्ती को जीवनसाथी के रूप में बदलना चाहते हैं। एक मामला केरल से सामने आया है कि महिला और युवक की दोस्ती हो गई थी लेकिन युवक ने इंकार कर दिया तो महिला ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तरूवंतपुरम निवासी अरूण कुमार नाम के युवक के पास 16 नवंबर को एक शीबा नाम की महिला ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंका था। चेहरे पर तेजाब गिरने से युवक घायल हो गया। इसी दौरान युवक को तिरूवनंतपुरम मेडिलकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरो का कहना है कि युवकी की आंख की रोशनी जाने का खतरा बना हुआ है। 
बताया जा रहा है कि अरूण और शीबा की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद युवक को पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला का शादीशुदा होने के पता चलने पर युवक ने महिला को शादी से इंकार कर दिया। महिला अरूण को ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठना चाहती थी। रूपये लेने के लिये महिला ने अरूण को आदिमाली के पास एक चर्च में बुलाया था। युवक उम्र 28 और महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।
सामने आई। इनमें नजर आ रहा है कि अरूण के पीछे खड़ी महिला अचानक सामने आई और युवक के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेजाब फेंकने के वक्त ही महिला भी थोड़ी सी घायल हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यूके: खाई में गिरी वाहन, 2 लोगों की मौत हुई
पंकज कपूर         
चंपावत। उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंदिर में पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
वाहन में सवार आठ लोग घायल को गए। घायलों का उपचार सीएचसी लोहाघाट में चल रहा है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की रात लोहाघाट विकासखंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से गए थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी लोग देर रात में ही वापस घर की ओर लौट आए। 
बताया जा रहा है कि दो बजे के करीब ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना की जानकारी के बाद रात में ही लोहाघाट पुलिस, फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा।
घटना में विशाल सिंह (18) पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों गंभीर रूप से घायल ममता (22) पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसने रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।हादसे में चालक मुकेश (32) पुत्र हरीश सिंह, हयात राम (55) पुत्र महर राम, तुलसी देवी (60) पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा (29) पुत्री संजय कुमार, राहलु (18) पुत्र जगदीश राम, हेमा (26) पुत्री बजीर राम भी घायल हो गए। इन सभी का उपचार लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है
घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...