मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सीबीआई: 83 आरोपियों के खिलाफ 23 केस दर्ज

सीबीआई: 83 आरोपियों के खिलाफ 23 केस दर्ज 
दुष्यंत टीकम     
रायपुर। ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई देश के 14 राज्यों और यूटी की 76 लोकेशन पर एक साथ सर्चिंग कर रही है। जांच एजेंसी ने इस मामले में 14 नवंबर को 83 आरोपियों के खिलाफ 23 केस दर्ज किए थे।
सीबीआई जिन राज्यों और यूटी में सर्च ऑपरेशन चला रही है उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

यूपी: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनायें
हरिओम उपाध्याय       
गोंडा। यहां के एक युवक की करतूत सामने आई है। यहां पहुंची पंजाब की एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि युवक लुधियाना में काम करता था। उस समय उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाये। फिर मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 50 हजार रूपए ठग वापस गोंडा आ गया। बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वह यहां पहुंची तो उसे 30 हजार में किसी दुसरे व्यक्ति को बह दिया गया। यही नहीं उससे युवक के पिता और बड़े भाई भी छेड़खानी करते रहे। हालांकि, शिकायत के बावजूद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया है न ही कोई कार्यवाई की है।
मामला जनपद के खरगूपुर थाना के गांव बभनी सराय से जुड़ा है। यहां का निवासी विजय पंजाब प्रांत के लुधियाना में एक कंपनी में काम करता था। युवती ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि मैं भी उसके बगल में कमरे में किराय पर रहती थी। मेरे मां-बाप नहीं है। इसका फायदा उठाकर उसने पहले मुझे प्यार के जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती ने बताया कि एक दिन उसने बताया कि गोंडा में मेरी मां बहुत बीमार है। मुझे कुछ रुपयों की आवश्यकता है। मुझे तुरंत निकलना होगा। यह सब जानकर मैंने अपनी शादी के लिए रखे 50 हजार रूपए उसे सौंप दिए। युवक विजय गोंडा चला आया। यहां आकर उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और फिर मोबाइल भी बंद कर दिया। काफी परेशान होने के बाद मैंने वहां लुधियाना के टंडारी पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मुझे मेरे चचेरे भाई के साथ गोंडा भेज दिया।
गोंडा पहुंचने के बाद युवती अपने भाई के साथ विजय के घर पर ही रुकी। युवती ने बताया कि एक हफ्ते तक उसके घर में रहने के बाद उसने एक दिन कोई नशीला पदार्थ खिलाकर पृथ्वीनाथ मंदिर के बगल वाले गांव में यादव के हाथ 30 हजार रुपए में बेच दिया। जब मुझे होश आया तो मैं यादव के घर थी। उसने बताया कि विजय ने मुझसे 30 हजार लिए हैं। जिसकी सूचना मेरे द्वारा खरगूपुर थाने में दी गई। वहां से पुलिस ने एक बार फिर विजय व उनके परिवार को बुलाकर उनके साथ भेज दिया।
विजय के घर पर उसके पिता व बड़े भाई उसके साथ छेड़खानी करने लगे हैं। उसने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो रात में मुझे परिवार वालों ने जान से मारने की कोशिश की लेकिन मैं थोड़ी दूर स्थित प्रधान के घर जाकर अपनी जान बचाई। कई बार सूचना देने के बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस संबंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। उसके पति के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ महिला थाने से भी जांच की जा रही है। लेकिन मजे की बात यह है कि पुलिस ने अभी तक पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। फिर जांच कैसे हो रही है। यह समझा जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...