शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

केरल में संक्रमण के 7,545 नए मामलें मिलें

केरल में संक्रमण के 7,545 नए मामलें मिलें

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के 7,545 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से और 136 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड-19 के 261 नए मामले सामने आए जबकि पांच और मरीजों की मौत हा गई। केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49.95 लाख को पार कर गए हैं। जबकि कुल मृतक संख्या 32,734 पहुंच गई है।

राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 5,963 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं। जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 48,87,350 पहुंच गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में 74,552 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक 136 मौतों में से 55 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं। जबकि 21 मौतों की पिछले साल जून तक दस्तावेजीकरण की कमी के कारण पुष्टि नहीं हो सकी थी।

सरकार ने 12 लाख दीए जलाकर रिकॉर्ड बनाया 

हरिओम उपाध्याय      लखनऊ। उत्तरप्रदेश में दीपावली के मौके पर योगी सरकार ने 12 लाख दीए जलाकर रिकॉर्ड बनाया है। अयोध्या में राम की पैड़ी में दीपोत्सव के साथ लेजर शो का आयोजन भी किया गया। दिवाली पर पूरी अयोध्या रोशनी से जगमग रही। वही रामलीला का मंच भी किया गया। दिवाली के मौके पर अयोध्या में 5 दिनों तक दीपोत्सव का आयोजन चलेगा। इसी बीच दीपोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान रूदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी में अचानक आग लग गई। जिसमें पुलिसकर्मीयों की वर्दी सहित कई अहम दस्तावेज जलकर पूरी तरह खाक हो गए। हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे के दौरान चौकी में कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। हादसे की जानकारी लगते है तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पाया गया, लेकिन भीषण आग के चलते सरकारी संपत्ती का नुकसान हो गया।

वही चंदौली के मुंसफ कटरा मे एक दुकान में आग लग जाने से लाखों का नुकासन हुआ है। यहां तो भीषण आग से लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दिवाली के दिन दुकान में पूजा करने के बाद दुकान बंद कर दी गई थी। इसके बाद दुकान में आग लग गई, तो वही फतेहपुर के बहुआ कस्बे मे एक पटाखें की दुकान में आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ है।दुकान में आग लगते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया था। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ है। वहां अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री की जा रही थी।


पीएम मोदी ने सीएम भूपेंद्र से मुलाकात की

गांधीनगर। गुजरात में आए भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत की है। गुजरात के द्वारका में भूकंप के बाद पीएम मोदी ने राज्य के सीएम से बातचीत कर हालात के बारे में जानकारी ली। गुजरात में दोपहर करीब 3.15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.0 थी। बताया जा रहा है कि वहां धरती डोलने के बाद लोग घबरा कर घरों से निकल गये। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के कारण भारत व पाकिस्तान बॉर्डर के दोनों तरफ असर दिखा है। भूकंप के केंद्र पर 10 किलोमीटर नीचे सेंटर था। भूकंप का केंद्र द्वारका से 223 किलोमीटर और अहमदाबाद से 453 किलोमीटर की दूरी पर था।

बता दें कि गुजरात से पहले आज सुबह मणिपुर के मोइरांग में भूकंप के झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप मोइरांग से 52 किलोमीटर और 57 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व की गहराई पर आया। एनसीएस की ओर से बताया गया है कि भूकंप गुरुवार सुबह 6 बजे भूकंप के झटके आए

भूकंप आने की वजह धरती के अंदर प्लेटों के टकराने को माना जाता है। धरती के भीतर सात प्लेट लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां एक फॉल्ट लाइन जोन बनता है। इससे सतह के कोने मुड़ते हैं और वहां दबाव बनकर प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है। जिसे भूकंप आना और कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...