बुधवार, 10 नवंबर 2021

धर्मपरिवर्तन के मामलें में 5 लोग गिरफ्तार किए

धर्मपरिवर्तन के मामलें में 5 लोग गिरफ्तार किए
दुष्यंत टीकम     
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में कथित रुप से धर्मपरिवर्तन के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक अलिम खान ने पत्रकारों को बताया कि समीप के कटंगजोर गांव कथित रुप से धर्म परिवर्तन का कल मामला सामने आने से विवाद की स्थिति निर्मित हुआ था। इस पर समझा बुझाकर तनाव पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि धर्म विशेष का अनर्गल दुष्प्रचार करते के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिमोन खेस्स, कुलदीप केरकेट्टा, समल तिरकी,अमित लकड़ा व परविंद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाये जाने की धमकी
सत्येंद्र पंवार              
मेरठ। बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर छह दिसम्बर को मेरठ समेत नौ रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाये जाने के धमकी भरे पत्र से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
उन तमाम स्टेशनों पर से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की सघन चैकिंग की जाने लगी है। जिनके नाम पत्र में दिये गये है। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवम्बर और छह दिसम्बर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम पत्र में दिये गये है। उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चैकिंग करवाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...