मैगबोन: इमारत के ढहने से 4 लोगों की मौंत हुईं
सुनील श्रीवास्तव
एबूजा। नाइजीरिया के मैगबोन शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। लागोस अग्निशमन सेवा की निदेशक मार्गेट अदेसेए ने बताया कि इमारत से पांच लोगों को बचाया गया है और अन्य फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले नवंबर के शुरुआत में लागोस में 25 मंजिला एक इमारत के ढहने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई थी।
19 नवंबर को होगा साल का आखिरी 'चंद्र ग्रहण'
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को है। इसके चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद 4 दिसंबर 2021 को एक सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण 580 साल के बाद लगने वाला है जोकि सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि करीब साढ़े तीन घंटे की रहने वाली है।
चंद्र ग्रहण की अवधि ज्यादा होने के बाद लोग ज्यादा देर तक इस अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव ले सकेंगे। भारत में यह चंद्र ग्रहण दोपहर को 12:48 बजे से 04:17 मिनट तक होगा। इससे पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 1440 में लगा हुआ था, वहीं 19 नवंबर 2021 के बाद अब 8 फरवरी 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण होगा। यानी कि 648 साल बाद ऐसा ग्रहण होगा।
इस ग्रहण का सूतक काल नहीं लगेगा। क्योंकि ये एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है। ज्योतिष अनुसार इस ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता।
सैनिकों के साथ संघर्ष में 57 फिलिस्तीनी घायल हुए
सुनील श्रीवास्तव
येरूशलम। यरूशलेम के समीप अल-इस्साविया में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में कम से कम 57 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सैनिकों ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे ये फिलिस्तीनी घायल हो गये। इस बीच फिलिस्तीनियों ने गुरुवार को हड़ताल की घोषणा की है। इजरायल और फ़िलिस्तीन के बीच के संबंध दशकों से खराब चले आ रहे हैं।
कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील दीं: पीएम
इकबाल अंसारी
सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि देश में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर कदम के साथ स्थिति सामान्य होती जाए। ली ने कहा, ” मैं अब पाबंदियों में थोड़ी ढील देने की कोशिश कर रहा हूं। यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थिति सामान्य हो, फिर थोड़ी और ढील जाए और फिर स्थिति का आकलन किया जाए और फिर थोड़ी और ढील दी जाए।
” उन्होंने कहा कि इससे स्थिति पहले जैसी एकदम सामान्य तो नहीं हो पाएंगी, लेकिन उसके काफी करीब होगी। साथ ही परेशान करने वाली पाबंदियां भी फिर लगाने की जरूरत नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ” मुझे लगता है कि एक-एक करके ही कदम उठाने चाहिए। मुझे पूरा यकीन नहीं है कि मैं इसे बिना किसी गलत कदम उठाए कर सकता हूं, हो सकता है कि मुझे समय-समय पर ये कार्रवाई रोकनी पड़ी, लेकिन फिलहाल मेरी योजना यही है।
” सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बुधवार को कोविड-19 के 3,320 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244,815 हो गई। वहीं 144 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 619 हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.