रविवार, 14 नवंबर 2021

4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
दुष्यंत टीकम      
रायगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर चलाये जा रहे पुलिस जन चौपाल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांवों में अंध विश्वास फैलाने वाले, चिटफंड, लाटरी, ईनामी कूपन, सोना-चांदी चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों तथा जुआ-सट्टा, अवैध शराब व किसी भी अवैधानिक कृत्यों की सूचना शीघ्र पुलिस को दिये जाने कहा जा रहा है। जिस पर पुलिस को जागरूक नागरिकों से महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है। 
इसी कड़ी में दिनांक 13 नवंबर के शाम थानाक्षेत्र के कुछ गांवों में बाहर से आकर लोगों को पुलिस व प्रेस के सदस्य बताकर जबरन रूपये की वसूल करने की सूचना थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिली। थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ गांव जाकर तस्दीक किया गया। ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से डराधमकाकर रूपये प्राप्त करना पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा।
जब जयनारायण डनसेना उन्हें 5,500 रूपये दिया तो किसी को मत बताना कहकर बिंजकोट, जबलपुर की ओर चले गये। वे लोग जबलपुर के महिलाओं को भी डरा धमका कर रकम वसूल करने की जानकारी हुई है । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रमांक 237/21 धारा 384, 34 भादवि पंजीबध्द कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपीगण फर्जी पुलिस व पत्रकार बनकर ग्रामीणों से रकम वसुली करना स्वीकार किये हैं। 
आरोपियों के कब्जे से वसूली की आरोपीयान 1. समयलाल राठिया पिता पवित राम राठिया उम्र 35 वर्ष साकिन अकोलजमोरा थाना डभरा 2. विनोद दास महंत पिता श्री चरणदास महंत उम्र 42 वर्ष साकिन चंद्रपुर थाना चंद्रपुर 3. खुशीराम पटेल पिता हिरालाल पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन कांशीडीही थाना चंद्रपुर 4. हरिशंकर सिदार पिता बैजू सिंह सिदार उम्र 37 वर्ष साकिन कोमो थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को आज दिनांक 14 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के मीडिया से जुड़े होने की जानकारी जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त की जा रही है। सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक जगेश्वर प्रसाद, जगदीश नायक एवं आरक्षक जक्शन बघेल, सुमीत मिंज, मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन और रघुनंदन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
40 लाख की चोरी मामलें का खुलासा किया
दुष्यंत टीकम
कोरबा। कोरबा एसपी ने भोजराज पटेल ने दीपका थाना क्षेत्र में एसीबी संचालक के घर हुई लगभग 40 लाख की चोरी मामले का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि शिकायत के बाद 4 दिन के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी बिलासपुर ने विशेष मार्गदर्शन कर टीम गठित किया था। शक के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की और मामले में संलिप्त आरोपियों को चोरी के जेवरात एवं नकदी के साथ धर दबोचा। इस वारदात को अंजाम देने में 3 युवको का हाथ रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भुल है। 
जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था। उसी के द्वारा इस घटना को घटित करने का प्लान बनाया गया। आरोपियों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया गया। घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 5 दिन पहले ही बंद कर दिया। घटना के 5 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था, लेकिन नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था। अपने अन्य साथियों को बुलाने के बाद घटना को घटित किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के माल बरामद कर लिए है। वही एसपी ने सभी के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। आरोपियों में प्रेम भुल उर्फ पिंचु, जो नेपाल निवासी है। हिमाल बहादुर मांझी, नेपाल के सिलगडी जिला का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी दीपक भुल उर्फ दीप भुल बडकुटा, वाईल चौकी निवासी है। इनमें से फरार आरोपियों में कुमार भुजैल। भीम सिंह, पदम सावंत और पूनम उर्फ छोटी का नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...