36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया
हरिओम उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना जानसठ पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 4 नवम्बर 2021 को थानाक्षेत्र जानसठ स्थित ग्राम तालड़ा में मोहित पुत्र रविन्द्र को अभियुक्त सतीश पाल द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारी थी, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना जानसठ पुलिस ने आज उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सतीश पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना नाम सतीश पाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम तालड़ा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर बताया है। आरोपी ने बताया कि लगभग 04 माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर हमारे मध्य झगडा हुआ था, जिस कारण रंजिशन इस घटना के अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
घटनास्थल पहुंचकर जुएं पर रेड की, कार्यवाही
दुष्यंत टीकम
खल्लारी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चरौदा गांधी चौक में कुछ लोग बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये पुलिस स्टाफ घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ पर रेड कर कार्यवाही की। कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर आरोपियान (1) डिगेश साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 04 चरौदा थाना खल्लारी (2) भानुराम साहू उम्र 57 साल साकिन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर हाल चरौदा (3) सतवन बांधे उम्र 27 साल साकिन चरौदा (4) कोमल कुर्रे उम्र 18 साल साकिन चरौदा थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से फड से 1440एवं पास से 460 रूपये जुमला 1900/- रूपये, एक सफेद रंग की बोरी एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
इसी तरह खल्लारी पुलिस को मुखबीर के सूचना पर ग्राम खल्लारी में कुछ व्यक्ति बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये. पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर आरोपियान (1) धमेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष (2)योगेश दीवान उम्र 28 वर्ष (3) दिनदयाल यादव उम्र 19 साल (4) कमलेश यादव उम्र 26 साल (5) मन्नु लाल निषाद उम्र 50 साकिन खल्लारी थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से फड से 6750एवं पास से 910रूपये जुमला 7660/- रूपये, एक पीला रंग की प्लास्टिक पाल एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
थाना तेन्दूकोना चौकी बुन्देली पुलिस को 06 नवम्बर 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चौकबेड़ा में कृष्णा यादव के घर के बाजू में स्ट्रीट लाईट के नीचे आम गली में लोग रूपये पैसे की दांव लगाकर काटपत्ती जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस की टीम पहुंचकर दबिश दिये जहां (1) किरण यादव उम्र 38 वर्ष (2) फगनू दीवान उम्र 30 वर्ष(3) शेखर पटेल उम्र 22 वर्ष(4) बाला राम टंडन उम्र 45 वर्ष(5) बुधारू महेश्वरी उम्र 50 वर्ष(6) कृष्णा यादव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी चौकबेड़ा चौकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद के फड़ एवं पास से जुमला 810/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं 01 नग सफेद प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया।
इसी तरह थाना तेन्दूकोना चौकी बुंदेली पुलिस को मुखबीर के सूचना मिली की ग्राम बोईरलामी में रामधन पटेल के घर के सामने में कुछ लोग 52 पत्ती ताश के माध्यम से रूपये पैसों को हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ने पर जुवाड़ियान (1) नंद कुमार यादव उम्र 28 वर्ष सा। बोईरलामी (2) नीलकंठ पटेल उम्र 32 वर्ष (3) राजू पटेल उम्र 30 वर्ष सा। बोईरलामी (4) लकेश्वर पटेल उम्र 32 वर्ष सा। बोईरलामी तरिया पारा चौकी बुंदेली के पकड़े गये शेष जुवाड़ियान पुलिस को देख कर भाग गये पकड़े गये जुवाड़ियान की जामातलाशी लेने पर जुवाड़ियानों के पास से 370/- रूपये तथा फड़ से 270/- रूपये कुल 640/- रूपये तथा 52 पत्ती ताश एवं घटना स्थल से जुवा खेलने में इस्तेमाल एक सफेद रंग की बोरी फट्टी जप्त किया गया।
अनिल देशमुख को अदालत में पेश किया जाएगा
कविता गर्ग मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन और जबरन वसूली मामले में 02 नवंबर को गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को शनिवार को विशेष अदालत में रिमांड बढ़ाने को लेकर पेश किया जायेगा। उनकी रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही है। राकांपा नेता को शनिवार सुबह सरकारी जेजे अस्पताल में चिकित्सीय जांच के लिये ले जाया गया। पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद उन्हें गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सहायक निरीक्षक सचिन वाजे के जरिये दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच कई ऑर्केस्ट्रा और बार मालिकों से जबरन लगभग 4.7 करोड़ वसूल किये थे।
ईडी ने दो नवंबर को अदालत में दावा किया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। ईडी ने सह आरोपी वाजे सहित दो और पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह और विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगाओकर ने न्यायालय को बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली की पेपर कंपनियों की मदद से इस रकम को अपने शिक्षा ट्रस्ट, श्री साईं शिक्षण संस्था को दान के रूप दिलाया था।
ईडी ने बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश भी इस काम में शामिल हैं। उन्होंने सुरेंद्र और वीरेंद्र जैन नामक दो लोगों से संपर्क किया था जिन्होंने हवाला के जरिये मिली नकदी के बदले उनके ट्रस्ट को दान दिया था। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट की देखरेख अनिल देशमुख का परिवार करता है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और इसका उदेश्य महा विकास अघाड़ी के नेताओं को डराना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.