भारत: संक्रमितों की संख्या-3,44,01,670 हुईं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,091 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,01,670 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,38,556 हुई, जो 266 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 340 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई।
देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,38,556 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.40 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,127 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
बवाना गिरोह के 1 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना में बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद राजेश बवाना गिरोह के एक शार्प शूटर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनबीर उर्फ रैंचो (24) को मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि वह राजेश बवाना गिरोह से संबद्ध है। पूठ खुर्द गांव के निवासी मनबीर को बवाना पुलिस थाना ने “कुख्यात” घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक मनबीर, नरेश (42) और मदन (36) एक प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की साजिश से आए थे लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम बनाई और जाल बिछााया गया।
जब तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से इलाके में आए तो मुखबिर ने उन्हें देखा और पुलिस टीम को संकेत दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनबीर ने तो जान से मारने की नीयत से पुलिस दल पर गोली भी चलाई।
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाई और फिर कुछ देर चली मुठभेड़ में तीनों पकड़े गए। मनबीर के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अत्याधुनिक पिस्तौल, दो देशी कट्टे और चोरी की एक बाइक जब्त की। पुलिस ने बताया कि मनबीर गैंगस्टर राजेश बवाना के लिए तब से काम कर रहा है जब वह किशोर था । दिल्ली और हरियाणा में हत्या, डकैती, चोरी और कारें चुराने सहित कई मामलों में वह वांछित है।
फार्मासिस्ट सहित 2328 पदों पर भर्ती निकालीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास राज्य के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, चौकीदार , भृत्य , सफाईकर्मी , सुपरवाइजर , सहायक ग्रेड , फार्मासिस्ट सहित अन्य 2328 पदों पर भर्ती हेतु मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 29 अक्टूबर 2021 के अनुसार संचालनालय चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शासकीय चकित्सा महाविद्यालय समबद्ध चिकित्सालय कांकेर , कोरबा , महासमुंद के लिए प्रत्येक महाविद्यालय 545 पद के मान से 1635 और चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सालय के लिए 147 और सम्बंन्ध चिकित्सालय हेतु 546 पदों में भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्रुप-सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी चाहिए तो आवेदन करने का सही मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप-सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खासतौर पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप सी लेवल-2 व 3 पर कुल 16 रिक्तियां और लेवल-4 व 5 पर कुल 05 रिक्तियां भरी जाएंगी। रेलवे में इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोगके तहत वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डीटेल्स, योग्यता, पात्रता आदि को ध्यान से पढ़ें। रेलवे जॉब का नोटिफिकेशन नीचे लिंक नीचे दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.