मंगलवार, 2 नवंबर 2021

भारत: 259 दिनों में 10,423 नये मामलें मिलें

भारत: 259 दिनों में 10,423 नये मामलें मिलें
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नये मामले सामने आए। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नये मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 443 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 25 दिनों से 20,000 से कम है और रोजाना के नये मामले अब लगातार 128 दिनों से 50,000 के आंकड़े से नीचे रह रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में से कुल 5,041 मामले घटे हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

आईपीओ के तहत कीमत का दायरा तय किया
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। केएफसी और पिज्जा हट रेस्टोरेंट चलाने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कीमत का दायरा 1,120-1,180 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
आईपीओ का कुल आकार 2,073 करोड़ रुपए है और यह नौ नवंबर को खुलेगा। तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी।
सैफायर फूड्स को समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, सीएक्स पार्टनर्स और एडलवाइस जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है। सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्तरां और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्तरां थे।

उम्मीदवारों की धड़कने तेज होती दिखाई दीं
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। बीते 30 अक्टूबर को 13 राज्यों की 29 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए थे। चुनाव आयोग इन सभी के रिजल्ट आज घोषित कर रहा है। विधानसभा की 29 सीटों में से बीजेपी के पास 6 और कांग्रेस की 9 सीटें थीं। बाकी सीटें क्षेत्रीय दलों के पास थीं। वोटों की काउंटिंग शुरू होते ही उम्मीदवारों की धड़कने तेज होती दिखाई दे रही हैं। हालांकि स्थिति क्या होगी यह कुछ देर बाद स्पष्ट हो जाएगा। विधानसभा की इन सीटों पर हुआ था चुनाव।
30 अक्टूबर को जिन तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, उसमें दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, हिमाचल की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है। वहीं, विधानसभा की 29 सीटों में असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं।
एक-एक सीट पर भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना को बढ़त
लोकसभा की तीन सीटों में से एक पर भाजपा, एक पर कांग्रेस और एक पर शिवसेना को बढ़त मिली हुई है। मध्यप्रदेश की खंडवा में भाजपा आगे चल रही है। वहीं हिमाचल की मंडी में कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है। शिवसेना को दादरा व नगर हवेली सीट पर लीड कर रही है। 15 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच में कांटे की टक्कर
29 विधानसभा सीटों में 15 पर कांग्रेस और भाजपा के बीच में कांटे की टक्कर हो रही है। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 8 सीटों पर भाजपा लीड कर रही है तो कांग्रेस सात सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

29 में से आठ सीटों पर भाजपा को बढ़त
विधानसभा की कुल 29 में से आठ सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना ली है। जबकि बंगाल में चारों सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।

सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दीं गई

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 12 हेलीकॉप्टरों सहित 7,965 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इस मामले पर मंत्रालय की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि डीएसी ने 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव के अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से लिंक्स यू2 नेवल गनफायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी, जो नौसेना के युद्धपोतों की निगरानी और संचालन क्षमताओं को बढ़ाएगा। डीएसी ने मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डोर्नियर विमान के उन्नयन को भी मंजूरी दी, जिसका मकसद नौसेना की समुद्री टोही तथा तटीय निगरानी क्षमता बढ़ाना है। बयान में कहा गया है कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2 नवंबर, 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई अपनी बैठक में सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिचालन संबंधी जरूरतों के लिए 7,965 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। बयान के अनुसार, ये सभी प्रस्ताव ‘मेक इन इंडिया’ के तहत मंजूर किये गए हैं। सैन्य उपकरण ऐसे समय में खरीदे जा रहे हैं। जब भारत और चीन के सुरक्षा बल पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने हैं और दोनों पक्षों में गतिरोध जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...