यूके: 24 घंटे में 8 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिलें
पंकज कपूर नैनीताल। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पिछले दो दिनों से फिर कम होने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अलबत्ता 5 दिन बाद एक मरीज की मौत हुई है। जबकि छह मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 174 तथा कोरोना के मौतों की संख्या बढ़कर 7404 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 10635 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, और देहरादून में तीन, हरिद्वार में चार और टिहरी में एक संक्रमित मरीज मिला। जबकि 10 जिलों-अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
आईएएस वेंकटरामी ने पद से इस्तीफा दिया
हैदराबाद। तेलांगना स्थित सिद्दीपेट के जिलाधिकारी रहे पी. वेंकटरामी रेड्डी ने इस्तीफा देने के बाद राजनीति में आने का मन बना लिया है। बता दें आईएएस क रेड्डी का कार्यकाल अभी एक साल बाकी था। हालांकि उन्होंने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
बीते दिनों वह राज्य के सीएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के. चंद्रशेखर राव का पैर छूने के बाद विवादों में आ गए थे। अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए रेड्डी ने कहा- बतौर आईएएस मुख्यमंत्री से संपर्क में रहने के दौरान वह राज्य के लिए सीएम का विजन जान सके।
माना जा रहा है कि रेड्डी टीआरएस पार्टी से राज्य में आगामी विधान परिषद चुनावों में हिस्सा ले सकते हैं।हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
रेड्डी ने साल 1996 में ग्रुप 1 अधिकारी के तौर पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर काम करना शुरू किया। साल 2007 में उन्हें आईएएस में प्रमोट किया गया। बीते सालों में वह जॉइंट कलेक्टर और कलेक्टर के पदों पर काम किया। रेड्डी सिद्दीपेट, संगारेड्डी और रंजन्ना सिरसिल्ला जिलों के डीएम रह चुके हैं। उनका परिवार राज्य में रियल एस्टेट के कारोबार में भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़: फिल्ड ऑफिसर, 50 रिक्त पदों की भर्ती
दुष्यंत टीकम
कांकेर। आजादी का अमृत महोत्सव 75वें वर्षगांठ के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर में 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 50 रिक्त पदों पर भर्ती निकलेगी। जिसके लिए केवल पुरूष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि उक्त पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैंप में बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा।
टीजीटी, पोस्ट कोड 794, फाइनल रिजल्ट घोषित
श्रीराम मौर्य हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये 143 पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। वहीं, एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गया है। बता दें कि टीजीटी नॉन मेडिकल के 144 पदों को भरने के लिए 30 नवंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 6,636 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी और 2,108 अनुपस्थित रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.