बॉक्स के अंदर सात पन्नों का इन्विटेशन कार्ड डाला गया है। हलके गुलाबी रंग का ये कार्ड दिखने में बेहद खूबसूरत है। ये किसी बॉक्स की तरह दिखाई दे रहा है।इसे खोलने पर अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे बॉक्स नजर आए। इन बॉक्सेस में ड्राई फ्रूट डाला गया. इस कार्ड का कुल वजन चार किलो दो सौ अस्सी ग्राम का है। एक कार्ड की कीमत 7 हजार बताई जा रही है।कार्ड में कुल 7 पेज भी है। इसमें तीन दिन की शादी के कार्यक्रम की डिटेल लिखी गई है। कार्ड के बॉक्स में काजू, किशमिश, बादाम और चॉकलेट डाले हुए नजर आए। शादी राजस्थान के जोधपुर में 14 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
कार्ड में सबसे पहले द्वारकाधीश के कृष्णजी की तस्वीर नजर आ रही है। मुलेशभाई उकनी और उनके परिवार को कान्हा जी में काफी आस्था है। इस वजह से उन्होंने कार्ड में उनकी तस्वीर छपवाई है। इस शाही शादी का कार्ड चर्चा में है। लोगों के अंदर इस बात की उत्सुकता है कि जब कार्ड इतना भव्य है तो शादी समारोह कितना भव्य होगा। बता दें कि मुलेशभाई उकनी द्वारका मंदिर के ट्रस्टी भी हैं। लोगों को उम्मीद है कि ये शादी अंबानी परिवार की ही तरह भव्य होगा।
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021
वाहन बिक्री में 2,26,353 प्रतिशत इकाई रहीं
वाहन बिक्री में 2,26,353 प्रतिशत इकाई रहीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उद्योग निकाय सियाम ने शुक्रवार को बताया कि वैश्चिक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर, 2021 में 27 प्रतिशत घटकर 2,26,353 इकाई रह गई। इससे पिछले साल अक्टूबर में 3,10,694 इकाइयों की थोक बिक्री हुई थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में कुल 1,60,070 दोपहिया वाहन डीलरों तक पहुंचाए जा सके। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 20,53,814 थी। इसी तरह मोटरसाइकल की आपूर्ति में भी 26 फीसदी गिरावट आई और कुल 10,17,874 वाहन देशभर में डीलर के पास भेजे जा सके। अक्टूबर, 2020 में यह संख्या 13,82,749 थी। सियाम ने बताया कि पिछले महीने स्कूटर की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 4,67,161 इकाई रही, जो एक साल पहले के इसी महीने में 5,90,507 इकाई की थी।उद्योग निकाय के अनुसार पिछले महीने यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल वाहनों का कुल उत्पादन 22,14,745 इकाई का रहा, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए 28,30,844 इकाई के उत्पादन से 22 प्रतिशत कम है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ”वाहन निर्माता चालू वित्त वर्ष के शुरुआत में हुई कम बिक्री से उबरने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत बिक्री की उम्मीद लगा रहे थे। सेमीकंडक्टर की कमी और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से हालांकि उद्योग की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में आया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को ‘स्मॉग’ और घना हो गया तथा कई जगहों पर दृश्यता 200 मीटर रही। राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली में दीपावली के बाद पिछले सात दिन से वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक विश्लेषण के अनुसार, हर साल एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में लोगों को बेहद दूषित हवा में सांस लेना पड़ता है। शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 454 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को एक्यूआई का 24 घंटे का औसत 411 था। सुबह नौ बजे फरीदाबाद में एक्यूआई 490 रहा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 476, गुरुग्राम में 418 और नोएडा में यह 434 दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच में “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 तक “खराब”, 301 से 400 के बीच में “बेहद खराब” तथा 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कारक कण पीएम 2.5 की मात्रा 346 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी जो कि 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से लगभग छह गुना अधिक थी।
पीएम 10 का स्तर 544 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के अनुसार, 48 घंटे या ज्यादा अवधि के दौरान, पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम से ज्यादा और पीएम 10 का स्तर 500 माइक्रोग्राम से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता को आपातकालीन श्रेणी में माना जाता है।
एनबीसीसी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक परियोजना में धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने के मामले में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गोपाल राय ने शुक्रवार से धूल रोधी अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जो 12 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने कहा, ”हमने कड़कड़डूमा में एनबीसीसी की एक परियोजना का निरीक्षण किया और पाया कि कुछ स्थानों पर धूल नियंत्रण उपाय नहीं अपनाए गए हैं। अत: कंपनी पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।” पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को धूल रोधी प्रकोष्ठ बनाने और ‘धूल रोधी संयुक्त कार्ययोजना’ को अमल में लाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के साथ समन्वय में काम करने को कहा गया है।
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमीं दर्ज की गई
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में कुछ कमी दर्ज की गयी और इस दौरान करीब साढ़े 12 हजार नये मामले सामने आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट जारी रही।
इस बीच देश में गुरुवार को 53 लाख 81 हजार 889 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दस करोड़ 79 लाख 51 हजार 225 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 हो गया है। इसी दौरान 13,155 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 14 हजार 080 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 1,140 घटकर 137416 रह गये हैं। इसी अवधि में 501 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 62 हजार 690 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.40 फीसदी, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 833 घटकर 70,251 रह गये हैं। राज्य में 7,638 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4936791 हो गयी है। इसी अवधि में 419 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35040 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 47 घटकर 15997 रह गये हैं जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140475 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1016 घटकर 6464948 रह गयी है।
बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड छपवाया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत में शादी-ब्याह में लोग जमकर पैसे खर्च करते हैं। जितनी औकात होती है। उससे कई गुना ज्यादा खर्च होता है। गरीब से गरीब इंसान भी अपने घर की शादी धूमधाम से करते हैं। भारत में इस समय लगन का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर तरफ आपको बैंड-बाजे की आवाज सुनाई देगी। इस बीच अमीर लोग अपने घर की शादी ऐसे करते हैं कि उसकी चर्चा सालों तक होती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर गुजराती व्यापारी के बेटे की शादी चर्चा में है। गुजराती व्यापारी मुलेशभाई उकनी ने अपने बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड छपवाया है। इस कार्ड की काफी चर्चा हो रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.