रविवार, 7 नवंबर 2021

ट्रक की कई कारों से टक्कर, 19 लोगों की मौंत

ट्रक की कई कारों से टक्कर, 19 लोगों की मौंत
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में मेक्सिको सिटी को प्यूब्ला शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक ट्रक की कई कारों से टक्कर से 19 लोगों की मौत हो गयी।
संघीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को दोपहर उस समय हुई , जब राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल बूथ पर खड़ी कारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में ट्रक का चालक भी शामिल है।
न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये
वेलिंग्टन। प्रशांत महासागरीय द्वीप देश न्यूजीलैंड में रविवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक न्यूजीलैंड के तकाका में तड़के 03.16 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र तकाका से 77 किलोमीटर दूर 40.3332 दक्षिणी अक्षांश और 173.4144 पूर्वी देशांतर पर तथा जमीन की सतह से 231.06 किलोमीटर की गहराई में रहा।
भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है।

अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की
चेन्नई। चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रात भर भारी बारिश हुई, जो अब भी जारी है। जिससे जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इस बीच चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने की तैयारी के बीच अधिकारियों ने रविवार को लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई शहर में पीने के पानी के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करने वाले चेम्बरमबक्कम और पुझल जलाशयों में भरे बारिश के अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए इन्हें खोला जाएगा।
शुरुआती बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह दी है। चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई और रात भर बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हुई।
प्रधानमंत्री की हत्या के इरादे से हमला किया
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के इरादे से उनके आवास पर रविवार तड़के हथियारबंद ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले में प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इराक के दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बगदाद के बेहद सुरक्षित ‘ग्रीन जोन’ क्षेत्र में हुए हमले में प्रधानमंत्री के सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया, ”देशद्रोह के रॉकेट वीर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को हिला नहीं पाएंगे।”
उन्होंने लिखा, ”मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं। ईश्वर का शुक्र है।” एक बयान में सरकार ने कहा कि ड्रोन से अल-कदीमी के आवास पर हमला करने की कोशिश की गई। सरकार ने बताया, ”उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह ठीक हैं।” बगदाद के निवासियों ने ‘ग्रीन जोन’ की तरफ से धमाके और गोलियों की आवाज सुनी, इस क्षेत्र में विदेशी दूतावास और सरकारी कार्यालय हैं। सरकारी मीडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हत्या के प्रयास के तहत ”विस्फोटकों से लदे ड्रोन के जरिए प्रधानमंत्री के आवास को निशाना बनाया गया।
बयान में कहा गया, ”सुरक्षा बल इस असफल प्रयास के संबंध में आवश्यक कदम उठा रहे हैं।” हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे किसका हाथ है और न ही किसी ने तत्काल इसकी जिम्मेदारी ली है। यह घटना सुरक्षा बलों और ईरान समर्थक शिया मिलिशिया के बीच गतिरोध के बीच हुई है। इराक के संसदीय चुनाव के परिणाम को शिया मिलिशिया ने खारिज कर दिया है और लगभग एक महीने से ‘ग्रीन जोन’ के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
विरोध शुक्रवार को उस समय घातक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने ग्रीन जोन की ओर मार्च किया जिसमें सुरक्षा बलों और शिया मिलिशिया के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। दर्जनों सुरक्षा बल घायल हो गए। अल-कदीमी ने यह निर्धारित करने के लिए जांच का आदेश दिया कि झड़पों को किसने भड़काया और किसने गोलीबारी नहीं करने के आदेशों का उल्लंघन किया। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य ने 10 अक्टूबर के चुनाव की प्रशंसा की है, जो ज्यादातर हिंसा मुक्त और बिना किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के संपन्न हुआ था।

ह्यूस्टन: भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौंत हुईं
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन राज्य में एक संगीत महोत्सव में रैपर ट्रैविस स्कॉट की प्रस्तुति के दौरान अचानक भगदड़ मचने से आठ लोगों की मौत हो गयी। यह घटना शुक्रवार शाम को एनआरजी पार्क में एस्ट्रोवर्ल्ड कार्यक्रम में हुई जिसमें तकरीबन 50,000 लोग शामिल हुए थे। प्रस्तुति के दौरान इतनी भीड़ हो गयी कि लोग सांस भी नहीं ले पाए या अपना हाथ भी नहीं हिला पाए। कार्यक्रम में मौजूद नियारा गुड्स ने बताया, ”जैसे ही वह मंच से नीचे कूदे तो एकदम से जोश पैदा हो गया और सब गड़बड़ हो गया।

अचानक से लोग दबने लगे। किसी की बाजू किसी की गर्दन से लिपटी हुई थी। सांस लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सांस नहीं ले पा रहे थे।” गुड्स ने बताया कि वह बाहर निकलने के लिए इतनी बेचैन थी कि उन्होंने वहां से निकलने के लिए एक व्यक्ति के कंधे पर काट लिया। मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने बताया कि मृतकों की आयु 14 से 27 वर्ष के बीच है और 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि अभी यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि हालात कैसे बिगड़े। संगीत कार्यक्रम में मौजूद निक जॉनसन ने कहा कि ऐसा लगा कि स्कॉट को पता चल गया है कि भीड़ में कुछ चल रहा है लेकिन वह शायद स्थिति की गंभीरता नहीं समझ सके।

सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडिया में स्कॉट को कंसर्ट को बीच में रोकते हुए और दर्शकों में से किसी की मदद के लिए कहते सुना गया। स्कॉट ने शनिवार को ट्वीट किया कि ”पिछली रात जो भी हुआ उससे वह बेहद दुखी हैं।” उन्होंने जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए ह्यूस्टन समुदाय के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
मीथेन गैस-विस्फोट में 6 श्रमिकों की मौंत हुईं
एस्टाना। कजाकिस्तान के कारागंडा क्षेत्र में एक खदान में रविवार को मीथेन गैस-विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। आपातकालीन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी है। आपातकालीन सेवा कार्यालय ने एक बयान में बताया कि आबे शहर में एक खदान में मीथेन गैस विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...