कर्नाटक: 116 और लोग कोरोना संक्रमित मिलें
बैंगलुरू। कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 116 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें ज्यादातर छात्र हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 182 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संस्थान के 66 मेडिकल छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद इसके दो छात्रावासों को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छात्रों, कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए लोगों सहित अब तक 690 लोगों की जांच हुई है।
कार्यक्रम में कुछ छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए थे, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी माता-पिता को भी जांच कराने के लिए कहा है। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के बेहद कम लक्षण दिखे हैं।
महाराष्ट्र में 151 बसों का परिचालन किया: परिवहन
कविता गर्ग मुंबई। महाराष्ट्र में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों को शुक्रवार को फिर से ड्यूटी पर लौटने के महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के अल्टीमेटम के बावजूद आज सुबह केवल कुछ ही कर्मचारियों ने फिर से काम करना शुरू किया। एमएसआरटीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे तक परिवहन निकाय ने राज्य में महज 151 बसों का परिचालन किया। जिनमें से ज्यादातर का सांगली और रायगढ़ संभागों में किया गया।
इन बसों में से 116 सामान्य बसें थी जबकि अन्य वातानुकूलित ‘शिवनेरी’ और ‘शिवशाही’ बसें थी। एमएसआरटीसी के कर्मचारी 28 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं और नकदी की कमी से जूझ रहे इस निगम का राज्य सरकार में विलय करने की मांग कर रहे है। जिससे उन्हें राज्य सरकार के कर्मचारियों का दर्जा और बेहतर वेतन मिल सके।
हड़ताल खत्म करने के लिए परब ने बुधवार को कर्मचारियों के मूल वेतन में 2,500 रुपये से 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने के लिए 24 घंटे की समय सीमा भी दी थी। बृहस्पतिवार को, परब ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर कर्मचारी शुक्रवार को काम फिर से शुरू नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ज्यादातर कर्मचारी विलय की मांग पर अड़े हुए हैं और वे इसके लिए हड़ताल जारी रखने के लिए तैयार हैं।
यूके: बारिश व बर्फबारी के साथ ठंड में बढ़ोतरी हुईं
पंकज कपूर देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी के साथ ठंड में बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडक बढ़ेगी। राजधानी देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने की संभावना है। तथा आनेेे वाले सप्ताह मेेंं मैदानी इलाकों विशेेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा बढ़ सकता है।
सम विज्ञान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में ओस और पहाड़ी इलाकों में पाला बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अगले पांच दिनों में अधिकांश मैदानी इलाकों में कोहरा बढ़ सकता है। खास तौर पर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे में इजाफा हो सकता। वही, इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में वृद्धि हो सकती है। ठंडक बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। खास तौर पर प्रातः एवं शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
दिन के वक़्त अभी मौसम सामान्य है। मगर अगले कुछ दिनों में दिन में भी ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी तथा मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर के चलते आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
63.33 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण
पंकज कपूर अल्मोड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के देघाट पंहुचे। जहां पर उन्होने विधानसभा क्षेत्र सल्ट की 63.33 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। जिनमें 1732.25 लाख रू. की योजनाओं का शिलान्यास व 4601.67 लाख रू. की योजनाओं का लोकापर्ण शामिल है। जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उनमे मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट में कैहडगॉव़ जगोई शिवमंदिर होते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 1129.73 लाख रू., वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट के सुमनलता भदौला मोटर मार्ग से सेरा कालोनी-भनेरिया तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 107.95 लाख रू., वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट के शशिखाल से शहीद स्मारक मोटर मार्ग के रिवाखाल से किचार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 63.77 लाख रू., रा.इ.का भौनखाल में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 45.64 लाख रू., रा.इ.का नैकणापैसिया में 02 कक्षा-कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण लागत 72.54 लाख रू, रा.इ.का क्वैराला में प्रयोगशाला कक्ष, कला एवं शिक्ष कक्ष, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 76.46 लाख रू., रा.इ.का सराईखेत में कला एवं शिल्प कक्ष का निर्माण कार्य लागत 18.06 लाख रू., रा.इ.का स्याल्दे में प्रयोगशाला कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 119.12 लाख रू., विकासखण्ड सल्ट खुमाड़ के विकासखण्ड कार्यालय एवं आवासीय भवनों का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 98.98 लाख रू. शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.