हरिओम उपाध्याय
गजरौला। पितृ विसर्जन अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई। बृजघाट और तिगरी गंगा घाट पर भोर की पहली किरण से ही स्नान का दौर शुरू हो गया। एक तरफ श्रद्धालु पितरों के तर्पण के लिए स्नान कर रहे थे वहीं दूसरी ओर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब 6 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को पितृ विसर्जन अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट और तिगरी गंगा घाट पर स्नान कर पुण्य कमाया। अपने पितरों की याद में गंगा घाट पर पूजन किया और तर्पण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हिंदू धर्म में पितृ विसर्जन अमावस्या का खासा महत्व है। गंगा किनारे श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर दान पुण्य किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.