कौशाम्बी। शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के लिए मंझनपुर कोतवाली में पुलिस और आम जनमानस संभ्रांत व्यक्तियों के बीच बैठक संपन्न हुई है। आगामी दशहरा नवरात्रि के पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मंझनपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल के नेतृत्व में आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार में बनाने की अपील की गई है। बैठक के दौरान कोतवाल ने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाएंगा। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंगा नदी में नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो।
कोतवाली परिसर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानो नेता और गणमान्य व्यक्तियों के साथ रविवार को पुलिस ने बैठक कर नवरात्रि, रामलीला और दशहरा के पर्व पर कोविड -19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाए जाने की अपील की है इस मौके पर कोतवाल ने कहा कि शासन ने डी० जे० पर प्रतिबंध लगाया है। इसका कड़ाई से पालन हो उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंगा नदी व अन्य नदियों में न किया जाए इस बात का पूरी तरह से पालन हो पीस कमेटी की मीटिंग में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी, आशीष कुमार केसरवानी, उर्फ बच्चा मुन्ना, कोटेदार अमरेश कुमार केसरवानी, उर्फ कल्लू पंडा, नथन लाल सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि व साभ्रान्त लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.