मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

देवेंद्र को वापस कांधला का चार्ज देने की मांग की

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। जिलाधिकारी द्वारा भू माफिया के दबाव में उप जिलाधिकारी से कांधला नगर पालिका का चार्ज लेने पर कांधला कैराना के लोगों ने शामली तहसील में प्रदर्शन करते हुए उनको वापस नगरपालिका कांधला का चार्ज देने की मांग की।
देवेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी पर कांधला नगर पालिका का अतिरिक्त चार्ज था। अपनी कार्यशैली से नगरपालिका संबंधित आम नागरिकों की समस्या को सुनकर उक्त समस्या का समाधान कर आम नागरिकों के दिलों में जगह बनाली थी। श्री देवेंद्र सिंह एसडीम कांधला नगर पालिका की भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। वे उक्त जमीनों को भू माफियाओं के चुंगल से कब्जा मुक्त करा रहे थेःः जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ था। जिलाधिकारी महोदया ने भू माफिया के दबाव में श्री देवेंद्र कुमार एसडीएम से नगरपालिका का चार्ज वापस ले लिया जिससे वहां के नागरिकों में आक्रोश फैल गया और घनश्याम परचा जिला उपाध्यक्ष बीजेपी व नरेश सैनी पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शामली तहसील पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए दोबारा देवेंद्र कुमार एसडीएम को  नगरपालिका कांधला का चार्ज देने की मांग जिलाधिकारी से की।
प्रदर्शनकारियों में रूपेश कुमार प्रजापति, रिककी रावत, प्रवीण कुमार, किरण पाल सिंह, कुलदीप सैनी, लीला, डॉ नसीम राजेंद्र सिंह, कंवरपाल सिंह, योगेंद्र शर्मा, गोविंदा सिंह, डॉ सुभाष मलिक आदि व्यक्ति मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...