सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

गृहमंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस के मौन व्रत पर हमला किया

मनोज सिंह ठाकुर      
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के मौन व्रत को लेकर उन पर हमला करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर देशभर में उनका यह मौन व्रत सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक पाखंड है। 
मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सियासी ड्रामा करने वाली कांग्रेस और गांधी परिवार कश्मीर घाटी में हो रही नृशंस हत्याओं पर आखिर क्यों मौन हैं। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महिला के वीडियो बनाने की घटना पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक को महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मिश्रा ने कहा कि चुनाव में जब कांग्रेस हराने लगती है।
तब वह चुनाव आयोग, ईवीएम से लेकर प्रशासन और भाजपा पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगती है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोप यह बता रहे हैं कि कांग्रेस को अब अपनी हार दिखाई देने लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...