एसडीएम ने किसानों का धरना समाप्त कराया
आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। अपनी बदहाली सेे लडता किसान गणतंत्र की गहरी खाई में जा पहुंचा हैं। मध-मस्त सरकार की अपनी
एसडीएम गोला आये और चीनी मिल गोला के यूनिट हेड ओमपाल सिंह से बात की। तय हुआ कि अक्टूबर माह तक 50 फीसदी और नवम्बर तक पूरा बकाया गन्ना भुगतान अदा कर दिया जाएगा। बाढ़ से पीड़ित किसानों को तीन दिन में भुगतान करने को वादा किया गया। जिस पर जिला अध्यक्ष किसान संगठन ने धरना समाप्त कर दिया।।
गाजियाबादः फिर बड़े पेट्रोल-डीजल के दाम
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में हर दिन बढ़त जारी है। अक्तूबर महीने में ही पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल के दामों में भी लगातार तेजी दिखाई दे रही है। इस बार तो पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी और पीएनजी के दामों में भी ख़ासी वृद्धि हुई है। डीजल के दाम बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो जाता है जिसका सीधा असर आप की रसोई पर पड़ता है। सब्जियों और खाने-पीने की अन्य वस्तुओं के दाम भी उसी अनुपात में बढ़ जाते हैं।
आइए जानते हैं महानगर गाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए और डीजल 96.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- गाज़ियाबाद में पेट्रोल 105.54 रुपए और डीजल 96.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- मोदीनगर में पेट्रोल 104.17 रुपए और डीजल 96.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- लोनी में पेट्रोल 104.50 रुपए और डीजल 96.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- नोएडा में पेट्रोल 104.76 रुपए और डीजल 96.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 104.73 रुपए और डीजल 96.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- मेरठ में पेट्रोल 104.26 रुपए और डीजल 96.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- बुलंदशहर में पेट्रोल 105.23 रुपए और डीजल 97.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
सर्वजन लोक शक्ति पार्टी ने किया जनसंपर्क
गोपीचंद
बागपत। सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत और बागपत विधानसभा में जनसंपर्क मैं जनसम्पर्क एवं सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय वीर दल के नेतृत्व में गुर्जर समाज ने बड़ौत विधानसभा में अपना समर्थन देकर एकता का परिचय दिया मोके ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थित रही, और भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना ने कहां कि गुर्जर समाज और कश्यप समाज सभी अन्य वंचित समाजों को एकजुट कर चुनाव लड़ेगा और एक दूसरे को अपना समर्थन भी देगा उन्होंने बड़ौत विधानसभा से भावी उम्मीदवार राजवीर कश्यप को अपना समर्थन देकर उनका स्वागत किया सभा में सर्वजन शक्ति पार्टी के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर कश्यप, उपाध्यक्ष मनोज जैन, प्रदेश महासचिव भोपाल कश्यप, राष्ट्रीय सचिव सतीश पहलवान और कोषाध्यक्ष महेंद्र कश्यप भोपाल सिंह प्रदेश महासचिव मूर्ति कश्यप उपस्थित रहे।
प्राधिकरण कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभार)
उत्तर प्रदेश के मुखिया के सपनों को दाग लगाता हुआ हापुड़ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी- सोशल मीडिया पर हुई पिलखुआ विकास प्राधिकरण एक कर्मचारी के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार चाहे लाख घोड़े दौड़ा ले, मगर कर्मचारी हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले पा रहे, बिना रिश्वत बिना चाय पानी के कार्य करने को कर्मचारी नहीं है तैयार, पिलखुआ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी रिश्वत लेते हुए का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर खुलेआम वायरल, जहां पर उत्तर प्रदेश के मुखिया और हापुड़ के जिलाधिकारी अधिकारियों को दिन-रात सख्त चेतावनी दे रहे हैं, वहीं पर चेतावनी को पलीता लगाता हुआ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी, आखिर क्या होगा उस आम जनता का जो जाती है कर्मचारियों के पास बड़ी ही आस लगाकर, देखा जाए तो बिना रिश्वत कार्य करने को नहीं है तैयार कर्मचारी आखिर क्यों, उत्तर प्रदेश के मुखिया के सपनों को दाग लगाता हुआ हापुड़ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी, अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार में हापुड़ शासन प्रशासन कितनी जल्द करता है ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, या इसी तरह खुलेआम चलती रहेगी जनपद में पिलखुआ विकास प्राधिकरण में रिश्वत बाजी का काला खेल, बना रहेगा एक बड़ा सवाल।
4 बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफ़लता। हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक घायल सहित चार शातिर चोरों/लुटेरों को दबोचा। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम को संयुक्त रुप से मिली क़ामयाबी। चैकिंग के दौरान पुलिस व शातिर चोरो व लुटेरों से हुई मुठभेड़। जहां मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली। जिसमें घायल सहित चार शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने जिनके कब्ज़े से एक टाटा मैजिक, भैंस, कटड़े, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किये।
खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया
कौशाम्बी। समसपुर ग्राम सभा में दौड़ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक पूर्व सैनिक के सहयोग से आयोजित कराई गई है। इस प्रतियोगिता में तमाम युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया है और सफल प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी है। दानिश अली ने समसपुर गांव में पहुंचकर खेलकूद से संबंधित विजेताओं को पुरस्कृत किया।
चायल तहसील क्षेत्र के समसपुर गांव में ऐतिहासिक दौड़ प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन भूतपूर्व सैनिक के सहयोग से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौड़ खेलकूद का आयोजन किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में दूरदराज से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया खेल कूद दौड़ का आयोजन देखने के लिए दूर-दूर से लोग शामिल होते हैं। एडवोकेट दानिश अली ने कहा स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी है। इस लिए सभी को व्यायाम से संबंधित खेल कूद करना चाहिए इस मौके पर संविधान का महत्त्व बताते हुए संविधान की प्रतियां भेंट की गयी।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष ग्राम समसपुर में 24 अक्टूबर को दौड़ प्रतियोगिता प्रमुख आयोजककर्ता भूतपूर्व सैनिक मान सिंह पाल के द्वारा आयोजित की गई।बालकुमार पाल, राजेश पाल मनोज पाल, प्रदीप पाल, श्यामबाबू पाल व अन्य सहयोगी कमेटियों के सहयोग से प्रतियोगिता सफल रही इस मौके पर उमेश पाल ने भूतपूर्व सैनिक मान सिंह पाल को भारत के संविधान की प्रतियां भेंट की और साथ ही विजेताओं को हौसला आफजाई में उनको अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की हिम्मत भी दी और सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
विजय कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.