गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

खदेड़े के साथ भाजपा का प्रदेश से सफाया होगा


खदेड़े के साथ भाजपा का प्रदेश से सफाया होगा 

संदीप मिश्र  
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ में पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मेधावी छात्रों को लेपटॉप वितरित किये। उन्होंने कहा कि भारत के साथ इस लेपटॉप से दुनिया का ज्ञान हासिल होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का यूपी से खदेडा के साथ सफाया भी किया जायेगा।अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा का मैंने घोषणा पत्र पढ़ा था, उसमें लिखा था कि मेधावी बच्चों को डेटा, लेपटॉप और टेबलेट दिया जायेगा। भाजपा के यूपी में साढ़े चार साल पूरे हो गये हैं। 
भाजपा ने जो सकंल्प पत्र में लिखा था कि लेपटॉप और टेबलेट देंगे, वो जनता ढूंढ रही है कि उन्हें वह कब मिलेंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में इन बच्चों को कौन-सी टेबलेट दी। यह आज के पीढि के बच्चे हैं, यह पुरानी पीढि के नहीं है। जो पहले पीढि के बैठे हैं इन्होंने पट्टी से पढ़ाई की है। लेकिन अब नई पीढि आई और जमाना बदल गया है। नई पीढ़ि ऐसी है जो भारत की ही नहीं दुनिया की जानकारी रखने का भी माध्यम है। 
सपा सरकार में जिस समय लेपटॉप बांटे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने जिस को लेपटॉप दिया मुझे खुशी मिली कि यह लेपटॉप आपके सपने का पूरा करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बड़े पैमाने पर लेपटॉप बांटा गये थे।उन्होंने कहा कि वह लेपटॉप ऐसे दिये गये थे कि अगर आज भी आप उसको ऑन करोगे तो आज भी नेता मुलायम और हम ही दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा सीएम सोच में पड गये हैं कि कौन आ रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने तय कर लिया है कि 24 करोड़ जनता यूपी से भाजपा का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि हमें नहीं बताना कौन आ रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लेपटॉप खोलेंगे सीएम तो उन्हें दिखाई दे जायेगा कि कौन आ रहा है। वह लेपटॉप नहीं चलायेंगे क्योंकि उन्हें लेपटॉप चलाना नहीं आता है अगर उन्हें चलाना आता हेाता तो वह लेपटॉप वितरित करते। यूपी को विकास की ओर कोई ले जा सकता है तो वह सपा ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज हम कुछ बच्चों को लेपटॉप दे रहे हैं और वह इसलिये दे रहे हैं कि उनको याद दिलाने के लिये आपने लेपटॉप वितरित करने का वायदा किया था। लेकिन आपने नहीं दिये। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आते ही ऐसे ही छात्रों को लेपटॉप दिये जायेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो एंबुलेंस यूपी में चल रही है। इससे पहले में एंबुलेंस किसी न नहीं चलाई। अगर आप एंबुलेंस को फोन करते हैं तो आपके गांव में जाकर मरीज को अस्पताल ले जाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार न होती तो 102 और 108 एंबुलेंस नहीं चल पाती। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम ने नाम बदल दिया और नंबर बदल दिया। इनका झूठा प्रचार ही विकास है। उन्होंने कहा है कि 1100 नंबर था जब पुलिस आती थी और 112 है अब भी पुलिस आती है। पुलिस बईमान नहीं थी 112 करते ही पुलिस को पता नहीं किया हो गया। उन्होंने कहा कि नाम बदलने और रंग बदलने वाली सरकार और शिलान्यस का शिलान्यस और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है।


बेरहम सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगीः जयंत   
सत्येंद्र पवांर   
मेरठ। रालोद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि पब्लिक उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड फेंकगी। रालोद की सरकार बनी तो पब्लिक का पिछला बिल माफ कर दिया जायेगा। रालोद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महंगी बिजली की मार झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में इस बेरहम सरकार को उखाड़ फेंकेगी। रालोद की सरकार में किसानों और बुनकरों के लिए बिजली का पिछला बिल होगा माफ, आगे का बिल होगा हाफ। इसके बाद विकास संकल्प का हैजटेग लगाया हुआ है।

सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगाः प्रियंका   

अकांंशु उपाध्याय    नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड में हुई किसानों की मौत को लेकर अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।


आजम को प्रसपा में शामिल होने की पेशकश    
शैलेंद्र श्रीवास्तव   
रामपुर। प्रगति शील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान से उनकी पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में रथ यात्रा के दौरान रामपुर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि आजम खान के लिये प्रसपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उल्लेखनीय है कि वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े विभिन्न मामलों में अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे आजम खान इन दिनों जेल में हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ राजनीतिक टकराव के बाद नयी पार्टी बनाने वाले शिवपाल आगामी विधान सभा चुनाव में सपा से गठबंधन नहीं होने की स्थिति में सभी सीटों पर प्रसपा के प्रत्याशी उतारने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

प्रसपा की चुनावी रथ यात्रा के साथ रामपुर पहुंचने पर यादव ने कहा, 'आजम खान अगर प्रसपा में आएंगे तो हम उन्हें लेने के लिए तैयार हैं।' आजम खान को प्रसपा में शामिल करने के पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, 'आप बात करके बता दीजिए। अगर वह आएंगे तो हम उन्हें लेने को तैयार हैं।' शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान के साथ सरकार बदले की भावना से कार्यवाही की कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सच बोलने वालों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आह्वान किया कि सभी छोटे दल मिलकर साथ चलें ताकि केन्द्र और राज्यों में भाजपा सरकारों को हराया जा सके। 

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने चुनाव से पहले जो वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ समाजवादी विचारधारा के लोग, किसान और सभी वर्गों के लोग हैं। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा सत्ता परिवर्तन के लिए की जा रही है। इसके जरिये सभी दलों को भाजपा के खिलाफ लामबंद होने का संदेश दिया जा रहा है।


सीएम ने आंचल अमृत योजना को पुनः आरंभ किया  

उधम सिंह धामी    देहरादून। मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के दृष्टिकोण से ऑनलाइन किए जाने की घोषणा की आगनबाडी राज्य पुरस्कार योजना का नामांकन ऑनलाइन किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा तीलू रौतेली राज्य पुरस्कार में नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने की घोषणा नंदा गौरा योजना में नामांकन/ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने की घोषणा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लम्बित मांगों पर शीघ्र लिया जायेगा निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रिंग रोड, देहरादून स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का पुनः शुभारंभ किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुनः शुभारंभ होना बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आंचल बच्चे की धूप-छांव से बचाव करता है, उसी प्रकार आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में निश्चित रूप से सहायक होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया, इससे यह योजना भी कुछ समय तक प्रभावित रही जिसे अब पुनः शुरू कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 4 दिन निशुल्क फोर्टीफाइड मीठा एवं सुगंधित दूध मिलेगा। उन्होंने कहा इस योजना से प्रदेश के 1 लाख 70 बच्चों को लाभ मिलेगा, साथ ही बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार बच्चों, महिलाओं, बहनों के लिए हर वह जरूरी योजना लाएगी जिससे उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत 01 लाख गर्भवती महिलाओं तथा 85 हजार धात्री महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं से अवगत है। वे जिन परिस्थितियों में कार्य करती हैं उससे भी वे परिचित हैं। क्योंकि स्वयं उनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़े हैं। जिस प्रकार वे बच्चों की इन केन्द्रों में देखभाल के साथ अन्य कार्य करती हैं वह सराहनीय है। 
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों से सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रक्षाबन्धन पर एक-एक हजार तथा कोरोना प्रोत्साहन 05 माह तक 02-02 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति कटिबद्ध है। ग्राम प्रधानों के मानदेय में भी 1500 रू. की वृद्धि की गई है। 2001 बैच के पुलिस आरक्षियों को 4500 ग्रेड पे स्वीकृत किया गया है। आशा कार्यकत्रियों का मानदेय 1500 बढ़ाया गया है।
उपनल कार्मिकों के मानदेय में 10 साल की सेवा वालों को 02 हजार तथा उससे उपर की सेवा पर 03 हजार की वृद्धि की गई है। बिजली कार्मिकों की समस्याओं का भी समाधान किया गया है। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन एवं स्वास्थ्य कार्मिकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये क्रमशः 200 एवं 205 करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है। युवाअें को सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में सेवा के अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके शारीरिक दक्षता के लिये स्वस्थ्य युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना के तहत सभी न्याय पंचायतों में ओपन जिम खोलने जा रहे हैं। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिये वात्सल्य योजना शुरू की गई है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भी तेजी से कार्य हो रहा है। हर क्षेत्र में विकास कार्यों को दुगनी रफ़्तार से किया जा रहा है। उन्होंने कहा हाल ही में आई दैवीय आपदा से निपटने के लिए सरकार ने तेजी से कार्य किया जिसके फलस्वरूप चार धामों की यात्रा पर आये करीब डेढ़ लाख पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धामों का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध भी वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने इस योजना को बच्चों के हित में फिर से प्रारम्भ करने के लिये मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत पर्याप्त बजट भी स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा क यह योजना बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने में मददगार होगी तथा इससे प्रदेश को कुपोषण मुक्त प्रदेश बनने में भी मदद मिलेगी। 
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिये बड़ा दिल दिखने के लिये भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव  हरिचन्द्र सेमवाल ने बताया कि प्रदेश में 07 मार्च, 2019 को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के अर्न्तर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में आने वाले स्कूल पूर्व शिक्षा के 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ में सुधार के साथ-साथ कुपोषण दर कम करना तथा आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की संख्या में वृद्धि किये जाने के उददेश्य से यह योजना राज्य में प्रारम्भ की गई। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों उपयोगार्थ डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के माध्यम से सुगन्धित फोर्टीफाइड मिल्क विटामिन ए व डी युक्त दूध सप्ताह में 4 दिन प्रति बच्चा 10ग्रा0 दूध पाउडर से 100 मी0ली0 दूध तैयार कर किया गया। राज्य में लगभग कुल 1,70,000 लाभार्थी बच्चों को प्रतिमाह लाभान्वित करते हुये योजनान्तर्गत कुल रू0 6.33 करोड़ का व्यय किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष के कुल 256199 बच्चों के उपयोगार्थ माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2021 हेतु कुल रू० 4,33,33,000/- की धनराशि का अग्रिम भुगतान दुग्ध पाउडर की आपूर्ति हेतु डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड को किया गया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी विचार व्यक्त किये, प्रबन्ध निदेशक आंचल जयदीप अरोड़ा के साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...