दुष्यंत टीकम
रायपुर। कवर्धा मामले में भाजपा शासन-प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है। इसी के विरोध में कुछ घंटे बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के दर्जनभर नेता राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने वाले हैं। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडेय, शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, विजय शर्मा, राजकुमार, अनिल ठाकुर, मोतीलाल और अशोक साहू शामिल हैं।
नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधायकों के दल ने कवर्धा में जो परिस्थितियां देखीं, उनसे राज्यपाल को अवगत कराने के साथ ही दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा की भी शिकायत कर सकते हैं। सिन्हा ने कवर्धा में जो घटनाएं घटीं, उसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद से ही भाजपा आईजी के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रही है। चंद्राकर और शिवरतन ने गुरुवार को दशरंगपुर थाने में शिकायत भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.