सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

केंन्द्रों में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण कराया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन से छूटे लोगों को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के सभी वार्डों में पुनः निर्धारित केंन्द्रों में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण कराया जायेगा। उक्त टीकाकरण केन्द्रों का शुभारंभ आज वार्ड नम्बर तीन स्थित हनुमान मंदिर से किया जायेगा।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत कि अधिशासी अधिकारी राजू नाबियल ने बताया कि कोरोना टीकाकरण से छूटे लोगों को देखते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में जगह-जगह शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जायेगा, शिविर में दोनों ही टीकाकरण कराए जाएंगे।उन्होंने कोरोना के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर लड़ने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि शिविर नगर के हर वार्ड में पुनः लगाए जा रहे हैं जिससे टीकाकरण से छूटे लोगों को परेशानी न हो और उनको आराम से वैक्सीन लग सके ताकि सभी को इसका लाभ मिले सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक सख्या में पहुंच कर टीकाकरण लगवाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...