महिलाओं को प्रशिक्षण संस्थानों में किया शामिल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक वेबिनार में कहा कि भारत में 2022 से महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) जैसे प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल किया जाएगा। सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका विषय पर एससीओ की अंतरराष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि महिलाओं को पहले ही सैन्य पुलिस कॉर्प्स में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी सराहना की।
सिंह ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल से महिलाएं हमारे प्रमुख तीनों सेवाओं के लिए पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हो सकेंगी। वहीं, वेबिनार में शामिल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने पैराट्रूपर्स, सबमरीनर्स और फाइटर पायलट जैसी युद्धक भूमिकाओं में अपनी क्षमताएं साबित की हैं। जनरल रावत ने कहा कि आज के समय में पूरी दुनिया में महिलाएं सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। भारतीय सेना में महिला सैनिकों का प्रशिक्षण कठिन है और इससे विभिन्न परिस्थितियों में उन्हें अपने कार्यों को अंजाम देने में मदद मिली है। आज, युद्ध के नजरिए से पुरुषों और महिलाओं की भूमिका के बीच का अंतर धुंधला होता जा रहा है। महिलाओं ने अपनी क्षमताएं साबित की है और वे भविष्य में भी ऐसा ही करती रहेंगी।
इंदिरा गांधी की नेतृत्व क्षमता को सराहा।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी सराहना की। उन्होंने पाकिस्तान के साथ साल 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने न केवल कई वर्षों तक हमारे देश का नेतृत्व किया बल्कि युद्ध की परिस्थितियों में भी उन्होंने देश की बागडोर संभाले रखी थी। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का भी उदाहरण दिया।
नौकरी की तलाश कर रहें लोगों के लिए शानदार मौका
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ के पद पर बंपर भर्तियां होने जा रहे हैं। बैकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह शानदार मौका है। पीओ के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है। स्टेट बैंक ऑफ इंडियाकी ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी। वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2056 पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से वैकेंसी की पूरी डिटेल देख सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए। इसमें अपीयरिंग वाले उम्मीदवार की आवेदन के पात्र हैं। वैकेंसी की नोटिफिकेशन के माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। मिशनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नियमों के तहत आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कारों में एक्सीडेंट के वक्त बच्चे रहेंगे ज्यादा सुरक्षित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सुरक्षित, जानिए ऐसी 5 सुरक्षित कारों के बारे में इन कारों में एक्सीडेंट के वक्त बड़े और बच्चे रहेंगे ज्यादा सुरक्षित। जानिए ऐसी 5 सुरक्षित कारों के बारे में
ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स की हाल ही में पेश की गई मिड साइज की एसयूवी को ग्लोबल से ऐडल्ट्स की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग (16.453) और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग (40.891) मिली है। जनवरी 2020 में अल्ट्रोज और दिसंबर 2018 में नेक्सन के बाद नई पंच टाटा का तीसरा व्हीकल है जिसे 5 स्टार सिक्योरिटी रेटिंग मिली है।
नई टाटा पंच को कंपनी ने एडवांस एजाइल लाइट फ्लैिक्सबिल एडवांस्ड आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। पंच का लंबा स्टांस, हाई ग्राउंड क्लीयरैंस और ड्राइविंग पोजीशन यूजर को सड़क का एक कमांडिंग व्यू ऑफर करता है। इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, चाइल्ड सीट आईएसओ फिक्स एंकर पॉइंट, पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, टायर पंचर रिपेअर किट मिलते हैं। इसके फर्स्ट फीचर्स सेगमेंट में ब्रेक स्वे कंट्रोल शामिल है।
टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि 2021 पंच एसयूवी की कीमत का ऐलान 18 अक्टूबर को किया जाएगी। पंच SUV का इस महीने की शुरुआत में पेश किया गई थी और बुकिंग 21,000 रुपए में शुरू की गई है। टाटा पंच को 7 कलर्स में पेश किया जाएगा, जिसमें डुअल-टोन कलर ऑप्शन शामिल हैं। फ्रंट ग्रिल को के साथ हेड लाइट्स से सजाया गया है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।
टोयोटा की इस कार को भी ने भारत की सड़कों पर चलने के लिए सुरक्षित माना है और इसे 4 स्टार रेटिंग दी है। इस कार में ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के हेड एयरबैग्स के जरिए सुरक्षित हैं। इस कार में सुरक्षा के लिए एबीएस, ईबीडी और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत एक्स-शोरूम 5.25 लाख से शुरू होकर 7.35 लाख तक जाती है।
के पहले टेस्ट में तो यह कार फेल हो गई थी। मगर दूसरे चांस में इस कार ने सेफ्टी फीचर्स के मामले में 4 स्टार हासिल किए। टाटा मोटर्स की इस कॉम्पेक्ट सेडान के बॉडी शेल को उतना सुरक्षित नहीं माना गया है। हालांकि इसमें सेफ्टी के सभी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि कंपनी ने पहले इसमें एबीएस और ईबीडी जैसी तकनीक नहीं दी थीं। मगर बाद में इस कार को इन सभी तकनीकों से भी लैस कर दिया गया। इस कार को 6 से 9 लाख के बाच में एक्सशोरूम खरीद सकते हैं।
सेफेस्ट कार के चार्ट में हाल ही मारुति की इस एसयूवी ने एंट्री मारी है। देश की बेस्टसेलिंग एसयूवी में से एक इस कार को ने 4 स्टार दिए है। हालांकि इसके आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स तकनीक संस्था के मानकों पर खरा नहीं उतर सका है। इसके सभी वरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी जैसी तकनीक दी गई हैं। इस कार में AMT जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। वॉक्सवैगन पोलो भारत की पहली ऐसी कार है जिसे ने टेस्ट किया था। हालांकि बिना एयरबैग्स इसके वरियंट को जीरो रेटिंग दी गई थीं। मगर इसके अपग्रेडेट मॉडल्स को ने सुरक्षित करार दिया है। ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए भी इस कार को सुरक्षित माना गया है। यह कार आपको 6 से 9 लाख के बीच मिल सकती है।
पिछले काफी महीनों से आंदोलन कर रहे हैं किसान
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर किसान पिछले काफी महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच सिंघु बॉर्डर पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। किसानों के मंच के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद एक हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटका दिया गया है। जबकि यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया। जबकि युवक के शव को 100 मीटर तक घसीने की बात भी की जा रही है।
यही नहीं, युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। इस बीच एक हाथ कटा शव मिलने से सुबह से ही आंदोलनकारियों की भीड़ घटना स्थल पर जुटी हुई है। वहीं, आंदोलनकारी कुंडली थाना पुलिस को भी मौके पर नहीं आने दे रहे थे, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि कुछ लोग निहंगों पर इस घटना का आरोप लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप है।
इस मामले को लेकर सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर लगे संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव का एक हाथ कटा हुआ है, तो गर्दन पर भी तेजधार हथियार से हमले के निशान हैं। वहीं, इस घटना की सूचना के बाद कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, निहंगों का आरोप है कि किसी ने युवक को साजिश के तहत 30 हजार रुपये देकर यहां भेजा था। जबकि युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अंग भंग किया। वहीं, जब निहंगों को इसका पता चला, तब उसे पकड़ लिया गया। साथ ही उसे घसीटते मंच के पास लाया गया था। हालांकि युवक से पूछताछ और घसीटने समेत पूरी वारदात की वीडियो भी बनाई गई, जो कि अभी सामने नहीं आई है। जबकि हत्या की बात को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
'विजयदसमी' पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदसमी पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा ,”विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सबको अनंत शुभकामनाएं।” गृह मंत्री शाह ने ट्विटर पर कहा, ”समस्त देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।” रक्षा मंत्री सिंह ने संदेश में लिखा, ” विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी है। श्री कोविंद ने शुक्रवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे।
कोरोना के नए वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ गई है। जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुधार की रफ्तार प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है। आईएमएफ ने अपनी वार्षिक बैठक के समापन के बाद एक बयान में कहा, ”वायरस के वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ गई है और पुनरुद्धार की राह में जोखिम बढ़ गए हैं।
इस बैठक में अन्य लोगों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भाग लिया। आईएमएफ ने कहा, ”संकट गरीबी और असमानताओं को बढ़ा रहा है, जबकि दूसरी ओर जलवायु परिवर्तन और अन्य साझा चुनौतियों का दबाव बढ़ रही हैं, जिस पर हमें तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
बयान में कहा गया कि महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया गया। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीडन की वित्त मंत्री मैग्डेलेना एंडरसन, जिन्होंने बैठक की अध्यक्षता की, ने कहा कि महामारी ने वैश्विक स्तर पर गरीबी और असमानताओं को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक में मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया गया।
एंडरसन ने कहा कि इस बीच जलवायु परिवर्तन के चलते दबाव भी बढ़ रहा है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में पेरिस समझौते के अनुरूप जलवायु कार्रवाई में और तेजी लाने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता जताई गई। इसबीच आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए बढ़ते खतरों और मौजूदा कोरोना वायरस महामारी तथा मुद्रास्फीति के प्रकोप से पैदा हुए खतरों के प्रति चेतावनी दी है।
सीमाओं पर सैन्य तैयारियां बढ़ाने की अधिक जरूरत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल बनाने के लिए आतंकवादी लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। नागपुर के रेशमबाग मैदान में वार्षिक विजयादशमी रैली को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि सीमाओं पर सैन्य तैयारियां बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बिटकॉइन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी चिंता व्यक्त की और सरकार से इन्हें विनियमित करने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा, ”जम्मू कश्मीर में डर पैदा करने के इरादे से आतंकवादी लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं।” जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) में 12 अक्टूबर को मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के पांच कर्मी शहीद हो गए थे।
राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में 19 अगस्त को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया था। भागवत ने कहा कि सामाजिक चेतना अब भी जाति आधारित भावनाओं से प्रभावित है और आरएसएस इसके समाधान के लिए काम कर रहा है।
वित्तपोषण का मुकाबला सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की
अकांंशु उपाध्याय
नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी अमेरिकी समकक्ष जेनेट येलेन के साथ बृहस्पतिवार को अवैध आर्थिक गतिविधियों, धन शोधन से निपटने और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ (ईएफपी) की आठवें दौर की बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हुई।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सीतारमण और येलेन ने अवैध आर्थिक गतिविधियों, धन शोधन से निपटने और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के मुद्दों पर जोर दिया। दोनों देशों ने इस बैठक के बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किया। बयान में कहा गया, ” हम अधिक जानकारी साझा करने और समन्वय के माध्यम से धन शोधन से निपटने और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने में अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे। दोनों पक्ष वित्तीय अपराधों से निपटने के महत्व पर और हमारी वित्तीय प्रणालियों को दुरुपयोग से बचाने के लिए ‘वित्तीय कार्रवाई कार्य बल’ मानकों के प्रभावी कार्यान्वयन पर सहमत हैं।” कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ (ईएफपी) की पहली बैठक में दोनों देश सीमा पार धन के लेनदेन, भुगतान प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र के विकास जैसे उभरते वित्तीय क्षेत्रों पर आगे भी भागीदारी करने को सहमति हुए।
सीतारमण और येलेन के अलावा बैठक में ‘फेडरल रिजर्व सिस्टम’ के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल हुए। सीतारमण और येलेन ने वैश्विक आर्थिक मुद्दों को हल करने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों तरह से संबंध जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 संकट के जीवन और आजीविका पर पड़े प्रभाव को भी रेखांकित किया। बयान में कहा गया, ” हम सहायक नीतियों को तब तक कायम रखने पर सहमत हुए जब तक कि मजबूत एवं समावेशी सुधार मजबूती से स्थापित नहीं हो जाते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.