शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

सरकार ने बड़े निजी स्कूल की मान्यता को रद्द किया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। शिक्षा का व्यवसायीकरण करते हुए मुनाफाखोरी करने में लगे निजी स्कूलों के प्रबंधन बेलगाम होते जा रहे है। दिल्ली सरकार ने माता-पिता का शोषण कर मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी को लेकर एक बड़े निजी स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है। सरकार की इस कार्यवाही से निजी स्कूलों के प्रबंधन में हाहाकार मच गया है।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की मान्यता को रद्द करते हुए वर्ष 2022 में नए शैक्षणिक सत्र से कोई भी प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि स्कूल को मौजूदा सत्र को पूरा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगले सत्र से वर्तमान छात्रों को अभिभावकों की सहमति से नजदीकी मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा और पहले से भुगतान की गई फीस का एडजेस्टमेंट किया जाएगा। इस बारे में स्कूल का पक्ष जानने के लिए जब कई बार स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डीओई की ओर से जारी किये गये एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा दिल्ली की ओर से शिक्षा निदेशालय के कानूनी निर्देशों का निरंतर उल्लंघन इस बात की पुष्टि करता है कि स्कूल डीएसईएआर-1973 के प्रावधानों के अनुसार काम नहीं कर रहा है और शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर दी गई गाइडलाइंस और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...