पंकज कपूर
हरिद्वार। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परम पिता महात्मा गांधी तथा परम श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति पूज्य आचार्य बालकृष्ण महाराज ने किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्रओं ने आसपास के ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु संकल्पित कराया।
कार्यक्रम में पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना अधूरा ही रहा।
हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। आचार्य जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ-सफाई करने से साकार नहीं होगा, इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। स्वच्छता का अर्थ सिर्फ यह नहीं है कि हम सिर्फ स्वयं को व अपने घर में साफ-सफाई रखें। स्वच्छता का अर्थ है कि हम अपने मन, शरीर, अपने घर और आसपास की जगहों की भी साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आंदोलन की मशाल देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में जलनी चाहिए। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका आचार्या साध्वी देवप्रिया जी ने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज स्वच्छता के प्रति पूर्ण सजग हैं तथा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण आज घर-घर में बीमारियों ने डेरा डाल लिया है। प्रदूषण के कारण डेंगू, मलेरिया, अस्थमा, त्वचा कैंसर, विभिन्न प्रकार की एलर्जी तथा विविध व्याधियों ने मानव देह को अपना घर बना लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूता फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. महावीर जी ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि हमें अपने जीवन में पवित्रता और स्वच्छता को महत्व देना चाहिए क्योकि साफ-सफाई में ही ईश्वर निवास करते हैं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ. वेदप्रिया आर्या, डॉ. निर्विकार, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभिषेक भारद्वाज, डॉ. निधिश, डॉ. अंजू त्यागी, डॉ. आरती जी, डॉ. कपिल शास्त्री, स्वामी सोमदेव जी सहित विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.