हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है केवल भाजपा कानून को अपनी जीप के टायरों से कुचलना चाहती है। लखीमपुर खीरी हुए हादसे मारे गये किसान व पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर में हुई व्यापारी मनीष की हत्या को लेकर भी सवाल उठाया।
अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा है कि जिस तरीके से पहले किसान को कुचला, सरकार कानूनों को कुचल रही है और संविधान को कुचलने वाली यह सरकार है। यह सबने देखा है किस तरीके से गाड़ी आई और किसानों पर चढ़ गई। जो किसान अपने हक लिये लड़ रहे हैं, इसकी जानकारी एलाईयू, प्रशासन व अधिकारी सब को है। किसानों की हत्या के दोषी अभी तक नहीं पकड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि यह समन नहीं भेजे जा रहे हैं, यह गुलदस्ता दिया जा रहा है। समन तो नाम का माना जा रहा है, सम्मान से दिया जा रहा है। जिस पर सवाल खडे हो सबने देखा हो, गाड़ी की जानकारी हो गई हो। लेकिन अभी तक दोषी नहीं पकड़े गये हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन भी परिवारों से मैं मिला हूं हर परिवार के सदस्यों ने उनके सहयोगियों ने यह ही कहा कि जो दोषी है, उन पर कार्रवाई होकर उन्हें सजा मिले। उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी सो रही है, सरकार उन्हें अभी-भी बचाना चाहती है। गृह राज्यमंत्री उनका स्टेटमेंट आना कि मैं मंत्री तो हूं, सांसद और विधायक भी रहा हूं। लेकिन मैं कुछ और भी हूं। धमकी देना उन लोगों को जो किसान हैं, गरीब हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार दावा कर रही है कि दमदार सरकार है। दमदार सरकार केवल ताकतवर लोगों के लिये है, किसान के लिये सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान को कुचला है, कानून को कुचला है और संविधान की धज्जियां उडा दीं। इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या कह रहा है और एक बार नहीं कई बार कोर्ट से यह टिप्पणी आई हैं कि यूपी में गुंडाराज है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई। यह सब जनता देख रही है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पीड़ित परिवार, जिनके परिवारों की जान गई है, वो चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि उन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी है उनको सजा मिले। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीपो के टायर से रोंदा जा रहा है। गोरखपुर में जो व्यापारी की हत्या हुई, उसका हत्यारोपी अभी-भी फरार है। आखिर किसने फरार किया हुआ है। जिस आईपीएस पर व्यापारी की हत्या का आरोप है, वह फरार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मर्डर हुए हैं और सरकार कह रही है कि कानून व्यवस्था अच्छी है। सरकार निंरतर भेदभाव कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि पत्रकार की हत्या हुई, उनके परिवार से भी मैं मिला हूं। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है। भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है। भाजपा केवल अपनी गाड़ी से कानून को रोंदना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या किसी देश के गृह राज्यमंत्री यह कहेंगे कि मैं गृह राज्मंत्री नहीं हूं, मैं सांसद नहीं हूं, मैं विधायक नहीं हूं, समझो लो मैं क्या हूं और मैं कितने मैंनेजमेंट कर देता हूं, क्या यह भाषा गृह राज्यमंत्री की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.