शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे बाइडन

पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे बाइडन
अखिलेश पांडेय    
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम (इटली) पहुंच गए हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बिडेन तथा सुश्री जिल बिडेन के विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह ढाई बजे रोम में लैंड किया।
बिडेन के साथ गए पत्रकारों के मुताबिक हवाई अड्डा पर स्वागत के लिए पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ श्री बिडेन ने कुछ बातें की और इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला हवाई अड्डा से बाहर निकल गया। व्हाइट हाउस के मुताबिक बाइडेन देर शुक्रवार पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे।

शिखर सम्मेलन में लिंक के माध्यम से वार्ता

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से वीडियो लिंक के माध्यम से वार्ता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार अन्य औद्योगिक गैसों के सबसे बड़े स्रोत चीन को लेकर दुनियाभर के देश कयास लगा रहे थे कि शी रविवार से शुरू होने वाली बैठक में क्या भूमिका निभाएंगे। शी 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले से ही विदेश यात्राओं से बच रहे हैं।

सामरिक अभिसरण पर सहयोग का संकल्प 

अखिलेश पांडेय     वाशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच आतंकवाद से निपटने को लेकर हुई संयुक्त वार्ता के समापन पर दोनों देशों ने तालिबान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवादी सुरक्षित पनाहगाह के रूप में नहीं कर पाएं।अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में आतंकवाद रोधी सहयोग की पुन: पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने कानून प्रवर्तन, सूचना साझेदारी, श्रेष्ठ तौर-तरीकों का आदान-प्रदान करने और आतंकवाद रोधी चुनौतियों पर सामरिक अभिसरण पर सहयोग का और विस्तार करने का संकल्प किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...