बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

नाबालिग से रेप, आरोपी को दोषी करार दिया

16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार
-आरोपी टीनू दोषी घोषित 
-थाना थोपा के एक गांव में हुई थी घटना
भानु प्रताप उपाध्याय   
मुज़फ्फरनगर। गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका घर से लघुशंका के लिए जाते हुए आरोपी टीनू ने उसे दबोच लिया ओर उसके साथ वलात्कार किया पीड़िता के घरपहुँचने पर उसने अपनी मां से घटना बताई इसपर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध मामले दर्ज कराया कोर्ट ने आरोपी को धार 376 आईपीसी व पॉक्सो अधिनियम में दोषी ठहराया  है ओर सज़ा के लिए 27 अक्टूबर नियत की है मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी कर 6 गवाह पेश किए 
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को भोपा थानेके एक गांव में 16 वर्षीय बालिका लगुशंका के लिए घर से बाहर गई थी पीडिता को अकेले पाकर उसे आरोपी टीनू ने दबोच लिया ओर  डरा धमकाकर उसके साथ वलात्कार किया पीड़ित ने उसके साथघटी  घटना को परिजन से वताया परिजन ने आरोपी  के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारी, आत्महत्या
भानु प्रताप उपाध्याय   
मुजफ्फरनगर/मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव सोंटा में युवक ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में खुद के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रोगी था, जिसका उपचार भी चल रहा था। पुुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सोंटा निवासी सत्यप्रकाश पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं। गांव में उनका दोमंजिला मकान है। मंगलवार दोपहर बाद उनका बेटा कविंद्र (35) मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचा और तमंचा कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां कविंद्र खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की बाबत पूछताछ की। इस दौरान परिजनों ने बताया कि कविंद्र काफी समय से मानसिक रोग से ग्रस्त था और उसका उपचार भी चल रहा था। परिजनों ने युवक के उपचार संबंधी कागजात भी पुलिस को दिए। इस पर थाना पुलिस ने मौके से तमंचा कब्जे में लेते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया। इस संबंध में देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

 ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ मुखर हुए  सपा व्यापार सभा निकाली जागरूकता पदयात्रा
 बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। बाजारों से घटते ग्राहकों के कारण बिगड़ रही दुकानदारी की सेहत मुद्दा बना कर समाजवादी व्यापार सभा ने ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ अभियान छेड़ा है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में जागरूक पदयात्रा निकाली गई। बाजारों सहित नीम के पेड़ चौक से लाल दिग्गी घंटाघर छून्न गुरु प्रतिमा होते हुए जानसेन गंज में समाप्त हुई। जिसमें लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करने का आह्वान किया जाए। ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करो ऑनलाइन खरीदारी बंद करो व्यापारी एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए।
  इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ई व्यापार और ऑनलाइन शॉपिंग सभी कुदरा व्यापार चौपट कर के रख दिया है। लोगों को ऑनलाइन खरीदारी  करने के वजह से बाजार से बेरौनक हो गई है और छोटे व मझोले दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
 प्रदेश सचिव विजय गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार गुप्ता और महानगर अध्यक्ष शिवशंकर केसरवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि ऑनलाइन खरीदारी में विदेशी कंपनियां मुनाफा कमा रहे देश के दुकानदार फांसी लगा रहे हो, भुखमरी की नौबत पर जा पहुंचे हैं। आम जनमानस से आह्वान किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग बंद कर अपने दुकानदार भाइयों को मजबूती दे इससे एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आएगी। जागरूकता पदयात्रा में श्वेता गुप्ता  अशोक गुप्ता  आशा केसरवानी गणेश साहू सावित्री सिंह युसूफ अंसारी  लालजी यादव बृजेश निषाद मो. अरशद हुसैन अंसारी शशांक साहू अब्दुल मन्नन वसीम अभिषेक गुप्ता रंजीत पाल विनोद कुमार सफीक अहमद अमरदीप  गौरव वर्मा अमित गुप्ता राजेश केसरवानी सुरेश सिंह  मिथिलेश पांडे आदि लोग शामिल रहे।

डेंगू के बढ़ते मरीज़ो की संख्या, सपा ने घेरा नगर निगम 
5 सूत्रिय ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जनपद मे डेंगू के पैर पसारने और डेंगू मरीज़ो के लगातार आँकड़े शहर की भयावह स्थिति बता रहे हैं लेकिन नगर निगम झूठे आँकड़े और झूठे आश्वासन के द्वारा शहर वासियों को भ्रम मे डाल कर स्मार्ट सिटी का दम्भ भर रहा है।समाजवादी पार्टी के यूथ विंग मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी के नेत्रित्व मे युवाओं ने पत्थर गिरजाघर से नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाल कर नगर निगम मे प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को 5सूत्रिय मांग पत्र सौंप कर डेंगू की रोक थाम पर समुचित व्यवस्था करने की मांग के साथ चेतावनी भी दी की अगर हमारी मांगो पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं देता तो सड़को पर उग्र आन्दोलन खड़ा करने से पीछे नहीं हटेंगे।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अपन नगर आयुक्त से निगम कैम्पस मे डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को कन्ट्रोल रुम खोलने की भी मांग की।प्रयागराज की महापौर और नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन मे पाँ प्रमुख मांगो मे डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोक थाम को घनी आबादी वाले क्षेत्रों मे व्यापक स्तर पर सफाई कराने ,घनी बस्तियों व मुहल्लों को चिन्हित कर मच्छर जनित लार्वा को निश्क्रिय करने को दवा का युद्ध स्तर पर छिड़काव कराने ,चोक नालियों व कूड़े खाने पर नियमित सफाई करवाने ,कोरोना वैक्सीनेशन की तरहा डेंगू मरीज़ो का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाने ,लापरवाह सफाई कर्मी व मलेरिया अधिकारीयों की लापरवाही बरते पर उचित कार्यवाही के साथ डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को नगर निगम मे कन्ट्रोल रुम की स्थापना करवाने की मांग की गई।प्रदर्शन करने वाले हाँथो मे तरहा तरहा के पोस्टर व बैनर लेकर डेंगू से हुई मौत पर नगर निगम से जवाब देने की मांग करते हुए जम कर नारेबाज़ी की।प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,यथांश केसरवानी ,निर्मला यादव ,रीता मौर्या ,उर्मिला यादव ,रमा कुशवाहा ,राजेश शर्मा ,सै०मो०अस्करी ,मो०ज़ैद ,शिवा केसरवानी ,आदर्श चौधरी ,मो०अफज़ल ,सागर यादव ,सचिन केसरवानी ,राजेन्द्र पटेल ,पिन्टू कुमार ,दिनेश कुमार भारतीय समेत अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी ने शहर उत्तरी सीट पर सपा का परचम लहराने को बनाई रणनीति
37अल्पसंख्यक सदस्यों को दी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शहर उत्तरी विधान सभा मे समाजवादी झण्डा गाड़ने को लगातार प्रयास कर रही है।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर उत्तरी मे नगर कमेटी सहित सभी 14 फ्रन्टल संगठनो मे ऐसे लोगों को ज़िम्मेदारी दी है जो पढ़े लिखे हों क्यूँकी यह विधान सभा प्रबुद्धजनों का क्षेत्र है।बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं को भी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव के साथ संगठन मे रखा गया है वही जितने भी फ्रन्टल संगठन हैं उसमे भी पढ़े लिखे लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई है।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी द्वारा मो०सुलतान को शहर उत्तरी विधान सभा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुलतान लगातार संगठन को विस्तार देने के लिए अल्पसंख्यक समाज मे पैठ रखने वालों को एक जुट करने मे लगे हैं।आज राजापुर मे वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के उपरान्त सपा अल्पसंख्यक सभा शहर उत्तरी की कमेटी घोषित करने के साथ वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट के संचालन व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे मो०सुलतान ने 37 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी की घोषणा करते हुए उनहे फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।शबीह अकरम एडवोकेट  इमरान अख्तर एडवोकेट ,खालिद रज़ा एडवोकेट को अल्पसंख्यक सभा विधान सभा शहर उत्तरी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।अफसर बेग को महासचिव तो अफसर अली को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई।शादाब खान एडवोकेट ,सैफ अली एडवोकेट ,मो०आतिफ एडवोकेट  ,श्रीमती शहनाज़ खान ,श्रीमती तरन्नुम अफरोज़ ,साहेबे आलम ,आलिम अहमद सिद्दीकी ,असग़र अली  को सचिव बनाया गया।मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद फैसल ,मोहम्मद फैज़ान ,श्रीमती शाहीन ,सै०मो०शारिक़ ,तौफीक़ अन्सारी ,मो०तुफैल ,रियासत अली ,मो०फैसल अहसन ,सुफियान अहमद ,मोहम्मद फरीद ,आरिफ अय्यूब एडवोकेट ,रहमान शकील एडवोकेट ,हसीब उद्दीन को शहर उत्तरी विधान सभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।सभी को मनोनयन पत्र सौंपने के साथ वरिष्ठ नेताओं ने पद को प्रतिष्ठा से जोड़ कर 2022 मे शहर उत्तरी विधान सभा मे सपा का परचम लहराते हुए जीत दर्ज कराने और अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया।कार्यक्रम मे शहर उत्तरी के 9 वार्ड अध्यक्षों की भी घोषणा की गई।जिसमे मुश्ताक़ अहमद ,रईस अहमद ,माशूक़ अहमद ,सरवर खान ,अरशद वारसी ,रिज़वान अहमद ,मोबीन अहमद ,मो०गुलज़ार व मो०नदीम को अपने वार्ड मे जाकर समाजवादी सरकार मे अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों तथा भाजपा शासन मे पढ़े लिखे नौजवानो को रोज़गार न देकर पकौड़े तलवाने महंगाई ,बलात्कार , पेट्रोलियम पदार्थो सहित खाद्ध तेल और गैस के बढ़े दामो के साथ साथ धर्म और जात मज़हब मे बाँट कर हमारी संस्कृति को छिन्न भिन्न करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जुट जाने का आहृवान किया गया।कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,वज़ीर खान ,ओ पी यादव ,मंजू पाठक ,सुशमा यादव ,सै०मो०अस्करी ,रेहान अहमद ,सै०मो०हामिद ,काशान सिद्दीकी ,अब्दुल्ला तेहामी , मो०हसीब ,मो०सऊद ,नन्हे मंसूरी ,जयभारत यादव ,ताहिर उमर ,नागेन्द्र यादव ,संध्या यादव ,सुशमा पाल ,जारा दीदी ,लवली पटेल ,शोभा देवी आदि मौजूद रहे।

दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व डीएम का निरीक्षण   
संतलाल मौर्य   
अयोध्या। नवागत जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल सहित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैनात किये गये अधिकारियों सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारियों के साथ सरयू घाट पर स्थित हेलीपैड, भरत मिलाप स्थल, रामकथा पार्क, पार्किंग स्थल, दीपोत्सव हेतु राम कथा पार्क के सामने से हटाया गये अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया तथा हटाये गये अतिक्रमण स्थल का समतलीकरण कराने के निर्देश के साथ पूरी टीम के साथ सरयू आरती स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि व श्रीराम दरबार के लिए बनाये जाने वाले मंच विभिन्न आयोजन स्थल पर मीडिया कवरेज स्थल व आवश्यक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...