ढाका। बांग्लादेश की 10 खिलाड़ियों की टीम से 1-1 से ड्रा खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के आत्मविश्वास पर असर पड़ा होगा। लेकिन टीम जल्द ही इससे उबरकर गुरूवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप के दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में निराशा हाथ लगी जिसके खिलाफ उसने ज्यादातर समय दबदबा बनाया हुआ था और कप्तान सुनील छेत्री की बदौलत बढ़त भी हासिल कर ली थी जिसे देखते हुए उसे जीत दर्ज करनी चाहिए थी।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिससे भारतीय टीम टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने के लिये बेताब होगी। श्रीलंका के खिलाफ उसने रिकार्ड सात बार जीत हासिल की है। ‘ब्लू टाइगर्स’ के मुख्य कोच इगोर स्टिमक हाल में भारत के मैचों में जीत दर्ज करने में विफलता के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं और गुरूवार को वह काफी दबाव में होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ निराशा के बावजूद भारत को निचली रैंकिंग की श्रीलंकाई टीम के खिलाफ जीत का भरोसा है जो अभी तक टूर्नामेंट में जूझती नजर आयी है।
उसने अभी तक दोनों मैच गंवाये हैं जिसमें उसने चार गोल खाये और दो गोल किये हैं। छेत्री ने पिछले मैच में भारत को बढ़त दिला दी थी जिसके बाद बांग्लादेश के बिश्वनाथ घोष को दूसरे हाफ में रेड कार्ड दिखा दिया गया। यासिर अराफात ने बाद में अपनी टीम के लिये गोल कर मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभायी।
यह भारतीय करिश्माई फुटबॉलर फिर गोल करके अपने गोल की संख्या बढ़ाना चाहेगा। छेत्री अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में ब्राजील के सुपरस्टार पेले की बराबरी से महज एक गोल पीछे है। श्रीलंका के खिलाफ उनके लिये अपने चमकदार करियर में एक और उपलब्धि करने का मौका होगा। लेकिन ऐसा करने के लिये उन्हें टीम से सहयोग की जरूरत होगी, तभी वह मैच में पूरे अंक दिला पायेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा की निराशा के बाद स्टिमक ने अपनी टीम को दोषी ठहराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.