मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

राजनीति: भाजपा ने हिंदू को मुसलमान से लड़वाया

अविनाश श्रीवास्तव       
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। लालू ने भाजपा की तुलना खून का स्वाद चख लेने वाले जीव से करते हुए कहा कि भाजपा ने हिंदू को मुसलमान से लड़वाया है। कुछ महीने पहले जेल से छूटने के बाद से दिल्ली में मौजूद लालू प्रसाद ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटनाओं की भी कड़ी निंदा की। लालू ने विपक्ष में एकता की कमी पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर सभी दल एकजुट होते हैं तो भाजपा को हराया जा सकता है। 
चारा घोटाले में अपने खिलाफ दायर आरोपपत्र के कारण 1997 में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ने वाले प्रसाद ने नीतीश कुमार सरकार के जल्दी गिरने की भी भविष्यवाणी की जो पिछले साल विधानसभा चुनावों में सत्ता में लौटी थी। 
मुखर ओबीसी नेता और मंडल समर्थक राजनीति के प्रतीक लालू ने केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जाति आधारित सामाजिक गणना नहीं कराने संबंधी जवाब को लेकर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऐसी गणना कराने का संकेत दिया था, इस बैठक में बिहार से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शामिल था जिसकी उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव भी शामिल थे। 
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। साथ ही घोषणा की कि हम लड़ेंगे और जाति आधारित जनगणना सुनिश्चित कराएंगे ताकि विभिन्न जातियों की आबादी को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई जाएं। 
लालू लोगों के सामने इस कारण से भी आए कि हाल ही में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनके पिता को दिल्ली में बंधक बना लिया है। उनका सीधा निशाना छोटे भाई तेजस्वी यादव पर था जिन्हें लालू ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। 
लालू ने पटना में तेजस्वी के साथ जुटी भीड़ से कहा कि मैं जल्द ही बिहार आऊंगा। मैं हर रोज अपने डॉक्टर से पूछता हूं कि मैं कब जा सकूंगा। मुझे किडनी की बीमारी है और हर रोज मात्र एक लीटर पानी ही पीना पड़ता है। लेकिन मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि मैं जल्द आपके साथ दिखूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...