रजनीकांत सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार से सम्मानित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अभिनेता रजनीकांत को सोमवार को दिल्ली में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिनेता धनुष, मनोज वाजपेयी और वहां मौजूद अन्य लोगों ने रजनीकांत को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल पदक, एक शॉल और ₹10 लाख का नकद पुरस्कार शामिल है।
प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज
कविता गर्ग
मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज हो गया है। प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को देखकर पता लगता है कि फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य के किरदार में नजर आयेंगे। प्रभास ने फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर शेयर किया है। टीजर में प्रभास ने एक पहेली में बताया कि उसका चरित्र कौन और क्या है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह एक हस्तरेखाविद् की भूमिका में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
गाजियाबाद की नादिया को मिली फिल्म 'सिलाटा'
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद की लड़की नदिया फैशन शो व मॉडलिंग के बाद अब फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरने के लिए तैयार है। तमिल फिल्म सिलाटा उनके फिल्मी कैरियर की पहली फिल्म है, जो इस दीपावली पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म लव ट्रायंगल पर आधारित है और उसमें नदिया के साथ साउथ के स्टार विजित मुख्य भूमिका निभाएंगी। अमायरा व स्टेफी की भी फिल्म अहम भूमिका है। सिलाटा को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
बॉलीवुड की फिल्म के बजाय तमिल फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने के बारे में नदिया कहती हैं कि साउथ की फिल्मों में लड़कियों के लिए काफी सेफ वातावरण है और वहां हर कोई उनका सम्मान करना पड़ता है। वहीं बॉलीवुड की फिल्म के लिए कई प्रकार के समझौते करने पड़ते हैं, जो उन्हें मंजूर नहीं है। वे बॉलीवुड की फिल्में करना चाहती हैं, मगर इसके लिए कोई भी समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग चैन्नई में हुई है और यह फिल्म पांच महीने में बनकर तैयार हुई है। फिल्म के निर्माता एमपी अलागन व एस हरि तथा निर्देशक शिवा राहुल हैं।
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा ने बताया कि अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग चल रही थी, उसी दौरान इसके नाम को लेकर बजरंग दल ने रविवार शाम वहां जाकर आपत्ति की और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का कहना है कि इस वेब सीरीज का नाम हिन्दू धर्म के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि इसमें वे अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं।थोटा ने बताया कि प्रदर्शन करे लोगों ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और वहां पथराव भी किया. उन्होंने कहा कि इस पथराव में वहां पार्किंग में खड़ी दो बसों के कांच टूट गये. हालांकि, इस पथराव में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। थोटा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
घटना को सामने से देखने वाले लोगों ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. बॉबी देओल वेब-सीरीज आश्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुशील सुढेले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारे संगठन के कार्यकर्ता भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम की शूटिंग नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वेव-सीरीज आश्रम-3 नाम को लेकर हमको आपत्ति है, क्योंकि झा जिस तरीके से इसमें अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं, इस प्रकार की आश्रम में व्यवस्थाए नहीं होती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.