हरिओम उपाध्याय
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में देर रात नशे में धुत दो युवकों ने सेल टैक्स दफ्तर के पास स्थित रेस्टोरेंट के सामने खड़ी बाइकों पर कार चढ़ा दी। कार की टक्कर से नौ बाइकें टूट गई, वहीं एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। सीओ इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में ग्रिल रेस्टोरेंट है। मंगलवार की देर रात रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर करीब 20 बाइकें खड़ी थी। जिसमें सबसे ज्यादा एक फूड होम डिलीवरी करने वाली कंपनी के कर्मचारियों की बाइकें थी। यह कर्मचारी अपने आर्डर लेने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर थे। रात करीब दस बजे नशे में धुत कार सवार दो युवकों ने बाइकों के ऊपर कार चढ़ा दी। तेज आवाज सुनकर लोग बाहर आ गए। इस हादसे के दौरान बाइक पर बैठा फूड डिलीवरी कंपनी का कर्मचारी हिमांशु भारद्वाज घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने साथ ही कार सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम एकांश अग्रवाल व शरद अग्रवाल निवासी जैन मंदिर रामगंगा विहार बताए। दोनों युवक नशे में धुते थे। वहीं उनकी कार के अंदर भी शराब की छोटी बोतलें पड़ी थी। पुलिस ने घायल कर्मचारी से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.