शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

नशे में धुत नग्न अवस्था में एयरपोर्ट पहुंची महिला

नशे में धुत नग्न अवस्था में एयरपोर्ट पहुंची महिला


 डेनवर। अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को भीड़ के बीच बिना कपड़ों के टहलते देखा गया। इससे पहले पुलिस इस महिला को देखती वह साथी यात्रियों से बात करते हुए नजर आई। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ में महिला लोगों से पूछ रही थी, ‘आप कैसे हैं?’, ‘आप कहां से हैं?’ तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और महिला को कंबल से ढकने की कोशिश करने लगे।

कंबल से कवर किए जाने के दौरान महिला हंस रही थी और पुलिसकर्मी उसे ढकने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना पिछले महीने की है। एक वीडियो में उसे 19 सितंबर को सुबह पांच बजे गेट ए-37 के पास टर्मिनल पर टहलते हुए देखा गया। KCNC-TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पुलिस ने कहा कि उन्हें नशे में धुत एक नग्न महिला के बारे में जानकारी मिली थी।

महिला को भेजा गया अस्पताल

पुलिस ने कहा कि देखने से लग रहा था कि महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया। रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि नशे में धुत नग्न महिला के बारे में पता चलते ही पुलिस ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और भीड़ में घूम महिला की तलाश की। महिला को अज्ञात मेडिकल कारणों के चलते यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया था। घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बिकीनी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची महिला
इससे पहले मियामी एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब दृश्य को देखकर सभी हैरान रह गए थे। एयरपोर्ट परिसर में एक महिला बिकीनी और फेस मास्क पहनकर आ गई जिसे देखकर सभी चौंक गए। महिला का इंस्टाग्राम वीडियो ‘Humans of Spirit Airlines’ नाम के पेज से शेयर किया गया और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘जब दोपहर में आप पूल पार्टी करें और 4 बजे आपकी फ्लाइट हो।’



अमित शर्मा   
फिरोजपुर। पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर पंजाब के फिरोजपुर से एक युवक को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। युवक बसपा नेता बताया जा रहा है। सरहद पार से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये पाकिस्तानी नशा तस्करों से उसने हेरोइन मंगवाई थी। बरामद की गई 6 किलो 710 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब 34 करोड़ बताई जा रही है।नारकोटिक्स कंट्रोल सेल ने फिरोजपुर पंजाब के गांव नौरंगके सियाल से बसपा नेता को छह किलो 710 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सरहद से हेरोइन की खेप बरामद की गई है। उधर, थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार को उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।उधर, सियासी लोगों का कहना है कि आरोपी बसपा की टिकट से कांग्रेसी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के खिलाफ वर्ष 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। चुनाव में इसे लगभग बारह हजार वोटें मिलने की बात कही जा रही है। 
एसएसपी हरमनदीप सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल सेल के एएसआई अंग्रेज सिंह ने वीरवार को आरोपी दीदार सिंह (पूर्व सरपंच) पुत्र कश्मीर सिंह वासी नौरंगके सियाल को 120 ग्राम हेरोइन के साथ पीरां वाला मोड़ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान दीदार ने बताया कि उसने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है, जो बीएसएफ की चौंकी टापू के पास फेंसिंग पार धान के खेतों में पाक तस्कर छिपाकर गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बीएसएफ की बटालियन-116 के वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल किया। आरोपी की निशानदेही पर सरहद पर लगी फेंसिंग के गेट नंबर-177 के पास बार्डर पिल्लर नंबर-177/10 के नजदीक बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त टीम को छह किलो 610 ग्राम हेरोइन एक प्लास्टिक की बोरी में बरामद हुई है। 

भूकंप के झटकों से हिला इंडोनेशिया 3 की मौत 

जकार्ता। इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली में शनिवार को आये भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है और इसके कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने जानकारी दी कि भूकंप स्थानीय समयानुसार आज तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र करंगसेम जिले से आठ किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एजेंसी के अनुसार इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा उत्पन्न नहीं हुआ है। भूकंप के कारण भूस्खलन भी हुआ है।

शिया मस्जिद में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत की राजधानी कंधार में एक मस्जिद में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। कंधार शहर में शुक्रवार को हुये इस आतंकवादी हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत होने और कई अन्य के घायल होने की रिपोर्ट है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान धार्मिक स्थलों पर हमलों समेत आतंकवाद के सभी रूपों और गतिविधियों की निंदा करता है।”बयान में कहा गया, “पाकिस्तान की सरकार और लोग अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपना समर्थन और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।” स्थानीय मीडिया के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद कंधार के एक शिया मस्जिद के अंदर यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैंकड़ों लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...