नशे में धुत नग्न अवस्था में एयरपोर्ट पहुंची महिला
डेनवर। अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को भीड़ के बीच बिना कपड़ों के टहलते देखा गया। इससे पहले पुलिस इस महिला को देखती वह साथी यात्रियों से बात करते हुए नजर आई। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ में महिला लोगों से पूछ रही थी, ‘आप कैसे हैं?’, ‘आप कहां से हैं?’ तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और महिला को कंबल से ढकने की कोशिश करने लगे।
कंबल से कवर किए जाने के दौरान महिला हंस रही थी और पुलिसकर्मी उसे ढकने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना पिछले महीने की है। एक वीडियो में उसे 19 सितंबर को सुबह पांच बजे गेट ए-37 के पास टर्मिनल पर टहलते हुए देखा गया। KCNC-TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पुलिस ने कहा कि उन्हें नशे में धुत एक नग्न महिला के बारे में जानकारी मिली थी।
महिला को भेजा गया अस्पताल
पुलिस ने कहा कि देखने से लग रहा था कि महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया। रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि नशे में धुत नग्न महिला के बारे में पता चलते ही पुलिस ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और भीड़ में घूम महिला की तलाश की। महिला को अज्ञात मेडिकल कारणों के चलते यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया था। घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बिकीनी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची महिला
इससे पहले मियामी एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब दृश्य को देखकर सभी हैरान रह गए थे। एयरपोर्ट परिसर में एक महिला बिकीनी और फेस मास्क पहनकर आ गई जिसे देखकर सभी चौंक गए। महिला का इंस्टाग्राम वीडियो ‘Humans of Spirit Airlines’ नाम के पेज से शेयर किया गया और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘जब दोपहर में आप पूल पार्टी करें और 4 बजे आपकी फ्लाइट हो।’
शिया मस्जिद में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत की राजधानी कंधार में एक मस्जिद में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। कंधार शहर में शुक्रवार को हुये इस आतंकवादी हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत होने और कई अन्य के घायल होने की रिपोर्ट है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान धार्मिक स्थलों पर हमलों समेत आतंकवाद के सभी रूपों और गतिविधियों की निंदा करता है।”बयान में कहा गया, “पाकिस्तान की सरकार और लोग अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपना समर्थन और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।” स्थानीय मीडिया के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद कंधार के एक शिया मस्जिद के अंदर यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैंकड़ों लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.