शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दीं

संदीप मिश्र       
बरेली। एलाइंस एयर ने बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए फिर राहत दी है। जो फ्लाइट ट्रायल के तौर पर सात दिन के लिए मॉर्निंग में संचालित की उसका समय और बढ़ा दिया है। अब बरेली-दिल्ली फ्लाइट 30 अक्टूबर तक मॉर्निंग फ्लाइट के रूप में चलायी जाएगी। इससे बरेली मंडल के उद्यमी, व्यापारियों के साथ नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत मिली है। श्रद्धालुओं के लिए अब दिल्ली से जम्मू कश्मीर की फ्लाइट पकड़ने के लिए ट्रेन से सफर करना नहीं पड़ेगा। सुबह फ्लाइट पकड़कर दिल्ली भी जल्द पहुंच सकेंगे।
बताते हैं कि मॉर्निंग फ्लाइट के संचालन के दौरान बरेली-दिल्ली रूट पर एयर ट्रैफिक बढ़ा है। इसलिए एलाइंस एयर ने मॉर्निंग फ्लाइट को एक माह के लिए बढ़ा दिया है। एलाइंस एयर के प्रतिनिधि ने बताया कि पहले एलाइंस एयर ने 24 से 30 सितंबर तक ‘मार्निंग फ्लाइट’ शुरू की। यह फ्लाइट सुबह 7 बजे दिल्ली से बरेली के लिए उड़ान भरकर यहां 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचती है।
एयरपोर्ट पर आधे घंटे ब्रेक के बाद करीब 8.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। जबकि 24 सितंबर से पहले यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़कर 1 बजे बरेली और बरेली से 1:30 बजे उड़कर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचती थी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:30 उड़कर 1:30 बजे बरेली और बरेली से 2 बजे उड़कर 3 बजे दिल्ली पहुंचती थी।

दरअसल, मॉर्निंग फ्लाइट चलाने के लिए व्यापारी-उद्यमी लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग को एलाइंस एयर ने पंख लगा दिये हैं। सात दिन एलाइंस एयर ने सुबह में फ्लाइट संचालन कर यह जाना दिल्ली-बरेली के यात्रियों की संख्या में कितनी वृद्धि हुई। एयर ट्रैफिक ठीक मिलने पर ही इसे आगे बढ़ाया गया है। हालांकि 2070 रुपये किराया दिल्ली से बरेली आने के लिए और 1959 रुपये किराया बरेली से दिल्ली जाने के लिए पहले से निर्धारित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...