गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

एयर इंडिया विमान में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में मंगलवार को किलकारियां गूंजी है। दरअसल एक महिला विमान में सवार 200 यात्रियों के साथ ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रही थी। तभी उसे लेबर पेन शुरू हो गया। इस पर विमान में मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने महिला की मदद की। इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार 2 डॉक्टरों और 4 नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की और चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया। महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि नवजात और मां का स्वास्थ्य ठीक है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...