शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

किसानों को आंदोलन से जोड़ना स्वतंत्रता संग्राम

किसानों को आंदोलन से जोड़ना स्वतंत्रता संग्राम 
अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)                              हापुड़। राष्ट्रीय ब्रह्म ऋषि महासंघ का चिंतन शिविर कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के विठ्ठल भाई पटेल बहन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने ब्रह्मऋषि समाज के घटकों का आह्वान करते हुआ कहाकि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अनेक राष्ट्र कल्याण कारी कार्यो में ब्रह्मऋषि समाज की अविस्मरणीय भूमिका रही है। समस्त त्यागी भूमिहार गालव,मोहियाल ब्राह्मणों की राष्ट्रीय राजनीति में भी अग्रणीय भूमिका रही चाहे पश्चिम उत्तरप्रदेश से महावीर त्यागी रहे हो या सांसद प्रकाशवीर शास्त्री ये सभी महान कर्मयोगी सांसद संसद की शान हुआ करते थे ।
पूर्व सांसद अरुण कुमार ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने किसानी को आंदोलन से जोड़कर सीधा स्वतंत्रता संग्राम में शामिल किया। भूदान के लिए समाजवादी पुरोधा राजनारायण सिंह को याद कर उन्हें गरीबों मजलूमों का मसीहा बताया । बिहार में फैले जातीय संघर्ष व हिंसा पर एक स्मरण सुनाते हुए रामविलास पासवान को शांति बनाने में उन्हें याद किया। ब्रह्मऋषि समाज ने शिक्षा व अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाई है। आज शैक्षिक प्रतिस्पर्धा के दौर में भी कड़ी कड़ी से कड़ी प्रतिस्पर्धा को बच्चे पास कर सफल हो रहे है। 
उक्त चिंतन शिविर में मध्यप्रदेश,बिहार,उत्तराखंड, प्रयाग,वाराणसी, आगरा सहित यू पी के कई जनपदों से आये स्वजातीय ब्रह्मऋषि प्रतिनिधियो ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय 
ब्रह्माऋषि महासंघ के मुख्य संरक्षक नरेंद्र त्यागी बुराड़ी,कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर त्यागी,राष्ट्रीय महासचिव के डी त्यागी,आर के पाण्डे,शशिकांत राय,अजित त्यागी,एम सी त्यागी,श्रीराम शर्मा,शशिकांत राय,राकेश त्यागी,प्रेम चन्द त्यागी,सुषमा त्यागी, अश्वनी त्यागी,पवन त्यागी,अनिल त्यागी हापुड़,रुद्राक्ष त्यागी,संदीप त्यागी धर्मपुर, सुमित त्यागी अच्छेजा, अमित त्यागी,मुकेश त्यागी,प्रिंस राय,अधिवक्ता मनोज त्यागी,अधिवक्ता हरेन्द्र त्यागी आगरा,रामू त्यागी ,गोपाल जी राय,मनीषा त्यागी काकड़ा आदि उपस्थित रहे।

ग्रीन पटाखों की भी नहीं मिल रही है परमिशन  

अश्वनी उपाध्याय    गाजियाबाद। डीएम राकेश कुमार सिंह समेत जिले में तैनात सभी अधिकारी अभी तक पटाखा व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं। पटाखा व्यापारी जिला प्रशासन से ग्रीन क्रैकर्स बेचने की अनुमति मांग रहे हैं। राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) के आदेशों से डरे हुए अधिकारी ग्रीन क्रैकर्स का लाइसेन्स देने से भी इनकार कर रहे हैं। दीपावली को अब केवल 5 दिन शेष रहे हैं और कारोबारियों को पता नहीं कि उन्हें बेचने की अनुमति मिलेगी भी या नहीं। कारोबारियों का कहना है कि उनका करोड़ों रुपए का माल फंसा हुआ है और लग रहा है कि इस बार भी उनकी दीवाली फीकी ही रहेगी।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी के आदेशों के अनुसार एनसीआर व इसके वायु प्रदुषण वाले क्षेत्रों में केवल 2 घंटों के लिए ही ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति है। 2 घंटों की समय सीमा ही अधिकारियों के गले की फांस बन रही है।

प्रशासन की मुश्किल यह है कि यदि 2 घंटे पटाखे चलाने के बाद वायु प्रदूषण अत्यधिक रूप से बढ़ जाता है तो किसके विरुद्ध कार्यवाही करें। अदालत के इसी आदेश की वजह से प्रशासन यह तय नहीं कर पा रहा है कि ग्रीन क्रैकर्स का लाइसेंस जारी किया जाए या नहीं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट या एनजीटी की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं है कि ग्रीन क्रैकर्स का लाइसेंस जारी नहीं किया जाए। यही वजह है की प्रशासन व्यापारियों को स्पष्ट रूप से मना भी नहीं कर पा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि कानूनी राय लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम, जाम से जूझता शहर  

अश्वनी उपाध्याय   गाजियाबाद। त्योहारों के दौरान शहर की सड़कों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए एक डायवर्जन प्लान बनाया था।  शुक्रवार से प्रभावी हुए इस प्लान के अनुसार शहर की सड़कों पर भारी वाहनों जिनमें ट्रक और बसें भी शामिल हैं, का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित था। भारी वाहनों को शहर में घुसने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेड लगाकर पुलिस बल भी तैनात किया था।इन सब के बावजूद घंटाघर, ठाकुरद्वारा फ्लाई ओवर, अंबेडकर रोड, तुराब नगर, गांधी नगर, दिल्ली गेट, डासना गेट, बज़रिया, मालीवाड़ा आदि भीड़-भाड़ और घने बाज़ार वाली जगहों पर दिन भर जाम देखा गया।  जीटी रोड और अंबेडकर रोड पर तो भारी वाहन भी खुलेआम चलते नज़र आए।

एसपी ट्रैफिक – रामानन्द कुशवाहा का कहना है कि कुछ बसें और ट्रक आदि जो शहर ही में खड़े थे, उन्हें शहर के बाहर भेजा जा रहा है। शनिवार से ऑटो चालकों पर भी सख्ती की जा रही है। जाम से बचने के लिए लोगों से अपील है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

पशु चोर बदमाशों से मुठभेड़, दो गंभीर घायल
अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)  
हापुड़। जनपद के पिलखवा कोतवाली प्रभारी अभिनव सिंह पुंडीर एवं एसओजी टीम प्रभारी संजीव कुमार की टीम के साथ दतैडी के जंगल में पशु चोर बदमाशों से हुई मुठभेड़ दो बदमाश गंभीर रूप से घायल सहित चार बदमाशों को किया गिरफ्तार तीन हुए मौके का फायदा उठाकर फरार। वही फरार बदमाशों की तलाश में एसओजी टीम की दबिश जारी                                पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वायु सेना एनक्लेव कॉलोनी में 13 अक्टूबर को डेरी संचालक सुभाष सिंह मिलन सिंह डेरी पर कार्यरत एक महिला को बंधक बनाकर 2 भैंस ₹300000 की लूट को अंजाम देने वाले पशु चोर गिरोह के बदमाशों से पिलखुआ कोतवाली प्रभारी अभिनव सिंह पुंडीर एवं एसओजी टीम प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा एसपी दीपक भूकर के कुशल निर्देश पर एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुआ डॉक्टर तेजवीर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पिलखवा थाना क्षेत्र के दतैडी गांव के जंगल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। 
मुठभेड़ में नईम पुत्र सत्तार निवासी खबाई थाना सरूरपुर मेरठ आसिफ पुत्र अतीक निवासी निडोरी थाना मसूरी गाजियाबाद गोली लगने से हुए घायल सहित मोहसीन पुत्र शौकीन निवासी उम्र गार्डन कॉलोनी लिसाड़ी गेट मेरठ अनीश पुत्र रफीक शालीमार कॉलोनी मेरठ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार।इनके कब्जे से पिलखवा क्षेत्र डेरी से चोरी की गई 2 भैंस हाफिजपुर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए एक कटरा हापुड़ देहात क्षेत्र से चोरी की गई एक भैंस तीन तमंचे छह जिंदा कारतूस चार खोखे एवं घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मौके का फायदा उठाकर फरार हुए तीन साथियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील
 बजाज फाइनैंस ने फेस्टिव सीज़न के दौरान ग्राहकों से इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की  
अश्वनी उपाध्याय  
गाज़ियाबाद। बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने अपने ग्राहकों तथा आम जनता को इस फेस्टिव सीज़न के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन लोन में होने वाली धोखाधड़ी और इसी तरह की अन्य साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी है। साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत, कंपनी ने ई-मेल, अपने कस्टमर पोर्टल तथा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ग्राहकों से साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों से सावधान रहने का आग्रह किया गया है, साथ ही इसमें ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करते समय सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए गए हैं।
फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने ही वाली है, और ऐसे मौके पर लोग इंस्टेंट लोन पाने, ऑनलाइन खरीदारी करने, तरह-तरह के छूट तथा कैशबैक ऑफ़र का लाभ उठाने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से उनके साइबर धोखाधड़ी के जाल में फंसने की संभावना बढ़ जाती है। लिहाजा, ग्राहकों के लिए सतर्क रहना और धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें सोशल मीडिया पर फर्ज़ी विज्ञापन, जाली वेबसाइट, पहचान की चोरी, फर्ज़ी नौकरी की पेशकश, विशिंग, फ़िशिंग, सिम स्वैपिंग, UPI धोखाधड़ी, लोन की मंजूरी के नक़ली दस्तावेज़, झूठे लोन पर बेहद शानदार ऑफ़र, संदिग्ध फोन कॉल, बजाज फाइनैंस लिमिटेड के प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले धोखेबाज़ों के फोन कॉल, SMS या अलग-अलग मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर प्राप्त होने वाले संदिग्ध लिंक, इत्यादि सहित कई अन्य तरीके भी शामिल हैं। ("इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी")
लोगों को जागरूक बनाने वाली यह एडवाइजरी, इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने की दिशा में कंपनी के प्रयासों का एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से धोखेबाज़ों द्वारा भोले-भाले लोगों को लोन का झांसा देकर ठगने एवं साइबर सुरक्षा धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में बताया गया है। इसके जरिए कंपनी ने लोगों को ठगे जाने से बचने के सरल उपायों के बारे में भी बताया है, जिनका पालन किया जाना चाहिए।
फेस्टिव सीज़न में साइबर सुरक्षा के लिए कुछ आसान सुझाव
क्या करें
• बजाज फाइनैंस की ओर से प्राप्त लोन ऑफ़र के बारे में सही जानकारी, हमेशा www.bajajfinserv.in पर या किसी भी नज़दीकी शाखा कार्यालय में जाकर प्राप्त करें
• किसी भी ऑफ़र के लिए आगे बढ़ने से पहले, हमेशा हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर सत्यापित ब्लू टिक मार्क की जांच करें
• अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में हमारे सपोर्ट पेज www.bajajfinserv.in/reach-us/ को बुकमार्क करें
• तुरंत लोन देने की पेशकश करने वाले, तथा फोन/SMS/ई-मेल के जरिए आपसे जानकारी मांगने वाले अनजान कॉलर्स से बात करते समय हमेशा सावधान रहें
• समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलें, तथा अपने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए अल्फा न्यूमेरिक और सिंबॉलिक कैरेक्टर्स का उपयोग करें
• अपने डिवाइस में असरदार एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें
• हमेशा 'https' से शुरू होने वाली सुरक्षित वेबसाइटों पर ही जाएँ
• रिमोट एक्सेस ऐप्स की जरूरत नहीं होने पर उसे अनइंस्टॉल करें
• सभी प्लेटफॉर्म और मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें
• किसी भी तरह की लेनदेन के बारे में तुरंत सूचना पाने के लिए अपने संपर्क विवरण को अपडेट रखें
• साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी घटना के बारे में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर 155260 पर रिपोर्ट करें।(https://cybercrime.gov.in/Webform/Helpline.aspx)
क्या नहीं करें।
• बजाज फाइनैंस लिमिटेड या उसकी किसी सहायक कंपनी से लोन लेने के लिए कभी भी प्रोसेसिंग शुल्क/GST या TDS शुल्क/ बाद में वापस किए जाने वाले शुल्क के रूप में किसी तरह की अग्रिम राशि का भुगतान नहीं करें।
• कभी भी गोपनीय जानकारी को फोन पर किसी के साथ साझा न करें, भले ही वे बजाज फाइनैंस लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हों।
• हमारी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए कभी भी सर्च इंजन पर भरोसा नहीं करें, क्योंकि इस तरह आप गुमराह होकर बजाज फाइनैंस लिमिटेड की फर्ज़ी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।
• भुगतान प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, साथ ही किसी भी ऐप या अपने डिवाइस पर अपने कार्ड के विवरण को सेव नहीं करें
• कभी भी अपना मोबाइल नंबर, OTP, पता, जन्मतिथि, EMI कार्ड की जानकारी, PAN/आधार नंबर या चेक बुक की प्रतियां अनजान लोगों के साथ या ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं करें
• अनजान लोगों से संदिग्ध अटैचमेंट के साथ आने वाले ई-मेल को कभी भी नहीं खोलें और न ही उनका जवाब दें।

गुलाम से पश्चिमी यूपी के नेताओं की मुलाकात 
इकबाल अंसारी      गाजियाबाद/लोनी। माननीय गुलाम नबी आजाद साहब पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सीनियर लीडर कांग्रेस पार्टी से उनके निवास स्थान पर, शान मोहम्मद के साथ पश्चिम यूपी के महत्त्वपूर्ण लोगों ने मुलाकात की चुनाव रणनीति पर चर्चा की फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी यूसुफ कुरैशी मेरठ से उनके पुत्र शहजाद कुरेशी, व फिल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई कांग्रेस नेता अयाजुद्दीन सिद्दीकी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, विशाल व हाजी चौधरी जाकिर अली थाना भवन से, डॉ रियाज़ खान बुलन्दशहर से, मनीष भाटी नोएडा, सुरेन्द्र नागर, प्रवीण शर्मा, आफताब बैग नगर अध्यक्ष लोनी, रियाज़ खान, मेहराज खान, एवं सैकड़ों साथी मौजूद रहे।
डेयरी कर्मचारी ने 58 गांयो को दिया जहर

सुरेंद्र भाटी      गौतम बुद्ध नगर। जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना खुर्द में रहने वाले एक व्यक्ति को 58 गायों को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति एक डेयरी में काम करता था। नौकरी से निकाले जाने पर गुस्से में उसने पानी में जहर मिलाकर गोवंश की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव खोदना खुर्द में रहने वाले ओमवीर नागर दूध का व्यवसाय है। उन्होंने अपनी डेयरी में गाय पाल रखी है। 5 दिनों की अवधि में ओमवीर नागर की 58 गाय, संदिग्ध अवस्था में मर गईं। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जांच करवाया तो पता चला कि गायों की मौत जहर खाने से हुई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने शनिवार को ओमवीर नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि धर्मेंद्र नशे का आदी है, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने गायों को पानी पिलाने वाली हौदी में जहर मिला दिया, जिसकी वजह से जहर मिला पानी पीने से गायों की मौत हो गई।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...